Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कई वर्तमान सपा विधायकों का कट सकता है टिकट!

Published

on

प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी, 2017 के विधानसभा चुनाव, प्रत्याशियो के चयन, वर्तमान सपा विधायकों

Loading

प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी, 2017 के विधानसभा चुनाव, प्रत्याशियो के चयन, वर्तमान सपा विधायकों

samajwadi party

मंडलीय प्रभारियों की रिपोर्ट से आला कमान सकते में

राकेश यादव

लखनऊ। प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियो के चयन में कोई चूक नहीं करना चाहती है। पार्टी आला कमान प्रत्याशी चयन में फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है। यही वजह से पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने में विलंब हो रहा है। मजे की बात यह है कि प्रत्याशियों चयन के लिए तय गए विधान परिषद सदस्य प्रभारियों की रिपोर्ट ने आला कमान को सकते में डाल दिया है।

प्रभारियों की रिपोर्ट ने कई वर्तमान विधायकों की पोल खोल दी है। पार्टी के विकास कार्यों की कलई खोलते इन वर्तमान विधायकों को टिकट दिए जाने को लेकर आला कमान पेशोपश में है। रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर प्रत्याशियों का चयन किया गया तो करीब पांच दर्जन विधायक व मंत्रियों का टिकट कट सकता है।

आगामी विधानसभा चुनाव को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल दिनोंदिन तेज होती जा रही है। प्रदेश की सत्तारूढ समाजवादी पार्टी अपने कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों को लेकर नैया पार करने की फिराक में हैं, वहीं पूर्व की बसपा सरकार कानून व्यवस्था के मामले को सपा सरकार को घेरकर सत्ता पर काबिज होने की फिराक में है।

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपने-अपने तरीके से बेहतर प्रदर्शन करने की कवायद में जुटे हुए हैं। सपा सरकार सत्ता में पुनः वापसी के लिए कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ना चाह रही है। इसको लेकर पार्टी आला कमान ने वर्ष-2012 के विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों की अन्य राजनीतिक दलों से पहले ही पहली सूची की घोषणा कर दी।

यह अलग बात है कि सूची में फेरबदल की प्रक्रिया अभी जारी है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी आला कमान ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची के चयन के पूर्व वर्तमान विधायकों के कार्यों की पड़ताल और जनता के बीच उनकी छवि का मुल्यांकन करने के लिए मंडलवार प्रभारी नियुक्त किए।

मंडल प्रभारी बनाए गए विधान परिषद सदस्यों से विधानसभा क्षेत्रों की गहन पड़ताल के बाद एक पखवारे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। मंडल प्रभारियों की गुपचुप मिली रिपोर्ट में कई वर्तमान विधायकों व मंत्रियों की पोल खुल गई है।

सूत्रों का कहना है कि पूर्वोंचल की वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, बलिया के अलावा गोरखपुर के कई विधानसभा क्षेत्रो में विधायकों की स्थिति ठीक नहीं मिली है। इसके अलावा पश्चिम के गाजियाबाद, मुजपफरनगर, मेरठ, बुलंदशहर व अलीगढ़ के अलावा राजधानी लखनऊ की भी कई सीटों पर विधायकों की रिपोर्ट अच्छी नहीं है।

सूत्र बताते हैं कि मंडलीय प्रभारियो की रिपार्ट को आधार मानकर यदि प्रत्याशियों को दूसरी सूची तैयार की गई तो करीब पांच दर्जन विधायक का पत्ता साफ हो सकता है। उधर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इसे आला कमान का मामला बताते हुए इस पर कोई भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया।

नेशनल

कर्नाटक के मंत्री बोले- मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए। मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है।

“दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था”

तंगाडागी ने कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी। जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं- पकौड़े बेचो, उन्हें शर्म आनी चाहिए।” कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!” भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Continue Reading

Trending