Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘इण्डियन आईकन अवार्ड’ से सम्मानित हुईं डा. विशाखा त्रिपाठी

Published

on

Loading

मुंबई। फिल्म नगरी मुम्बई में देश व विदेश से चुने हुए 50 भारतीयों के सम्मान समारोह इण्डियन आईकन अवार्डमें जगद्गुरू कृपालु परिषत् की अध्यक्ष सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी को सम्‍मानित किया गया। समारोह में मुख्‍य रुप से उप्र सरकार के काबीना मंत्री ओमप्रकाश सिंह, आल इंडिया एंटी टैरिरिस्‍ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा सहित तमाम गणमान्‍य लोग मौजूद रहे डा. विशाखा त्रिपाठी की ओर से परिषत् के सचिव vishakha tripathi ने अवार्ड प्राप्‍त किया।

 अवार्ड के संबंध में बात करते हुए डा. विशाखा त्रिपाठी ने कहा कि समाजसेवा का कार्य एक विचित्र प्रकार का संतोष प्रदान करता है। गरीब छात्राओं को निःशुल्‍क शिक्षा प्रदान करने की बात हो या जरूरतमंद गरीबों को चिकित्‍सा सहायता मुहैया कराना, इन सबसे एक आत्मिक सुकून की प्राप्ति होती है। इसके अलावा और अधिक कार्य करने का हौसला भी मिलता है। उन्‍होंने विश्‍वास दिलाया कि जो भी सेवा के कार्य परम पूज्‍य कृपालु जी महाराज ने शुरू किए थे उनको अनवरत चलाया जाएगा।
 इस अवसर पर परिषत् के सचिव राम पुरी ने कहा कि उप्र के एक पिछड़े क्षेत्र में समाजसेवा की जो अलख परम आदरणीय श्रीकृपालु जी महाराज ने जलाई थी वह आज उनकी पुत्री सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी के नेतृत्‍व में पुष्पित व पल्‍लवित हो रही है। इस सम्‍मान ने परिषत् से जुड़े सभी लोगों की हौसलाआफजाई हुई है हम लोग अब दूने उत्‍साह के इन सेवा कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।     
 देश विदेश से चुने हुए 50 भारतीयों के इस सम्मान समारोह में उन लोगों को सम्‍मानित किया गया जिन्होंने अपने कार्यों से समाज व आम जनमानस पर एक अलग छाप छोड़ी है एवं आने वाली व वर्तमान पीढ़ी पर एक सकारात्मक प्रभाव भी डाला है। ऐसे लोग जो व्यक्तिगत व पारिवारिक जिम्मेदारियों से ऊपर उठकर अपना मूल्यवान समय समाज व देशहित में अर्पित करते हैं।
 बता दें कि जगद्गुरू कृपालु परिषत् के अंतर्गत उत्‍तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद की कुण्‍डा तहसील में स्थित मनगढ़ आश्रम में जगद्गुरू कृपालु परिषत् शिक्षण संस्‍थान बालिका शिक्षा के लिए अभूतपूर्व कार्य करने वाली एकमात्र ऐसी संस्‍था है जो प्राइमरी से लेकर पोस्‍ट ग्रेजुएट स्‍तर तक मुफ्त शिक्षा बालिकाओं को मुहैया कराती है।
 संस्‍थान द्वारा बालिकाओं को प्राइमरी से लेकर डिग्री स्‍तर तक न केवल मुफ्त शिक्षा ही प्रदान करवाई जाती है अपितु इन बालिकाओं के शिक्षा संबंधी सभी जरूरतों को भी पूरा किया जाता है। यह महान कार्य जगद्गुरू कृपालु जी महाराज के आशीर्वाद की छाया तले उनकी पुत्री सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में सुचारू रूप से चल रहा है।
 संस्‍थान के विद्यालयों व कालेजों में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्‍या लगभग साढ़े चार हजार है जिसमें 65 प्रतिशत संख्‍या अल्‍पसंख्‍यक वर्ग के मुस्लिम समाज की है। इन छात्राओं को उनके घर से विद्यालय तक लाने और पंहुचाने का कार्य भी इस संस्‍था द्वारा ही किया जाता है।
 गौरतलब है कि जगद्गुरू कृपालु परिषत् की अध्‍यक्षा सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी को इससे पूर्व कई अवार्डों व पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जा चुका है जिसमें इकोनॉमिक ग्रोथ सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा दिया जाने वाला नेल्‍सन मंडेला पीस अवार्ड, वर्ष 2013 के राजीव गांधी एक्‍सीलेंस अवार्ड, समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु काम करने के लिए दिया जाने वाला नारी टुडे अवार्ड, ‘इकनोमिक ग्रोथ सोसाइटी ऑफ इंडियाद्वारा मदर टेरेसा एक्सीलेंस अवार्ड शामिल है।
 सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी के अलावा लखनऊ से राहुल श्रीवास्तव सी.एम.डी. एक्मे समूह, डी.एम.तिवारी सी.एम.डी. पोलार्स समूह, आशीष डे सी.एम.डी. विजन इन्फ्राटेक समूह, अंकुर श्रीवास्तव एम.डी. सान्वी ज्वैल्स समूह को अवार्ड से नवाजा गया है। कार्यक्रम की कांन्सेप्ट एडीटर श्रीमती रितू सिंह के अनुसार चयन समिति ने बहुत पारदर्शिता व मेहनत से सभी प्रतिभागियों का चुनाव किया था।

नेशनल

कर्नाटक के मंत्री बोले- मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए। मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है।

“दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था”

तंगाडागी ने कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी। जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं- पकौड़े बेचो, उन्हें शर्म आनी चाहिए।” कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!” भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Continue Reading

Trending