Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जल्‍द मिलेगी भोजपुरी, राजस्‍थानी और भोटी को संवैधानिक मान्‍यता

Published

on

भोजपुरी राजस्‍थानी भोटी को संवैधानिक मान्‍यता, भोजपुरी समाज दिल्‍ली, राजस्‍थानी भाषा मान्‍यता समिति, संविधान की आठवीं अनुसूची

Loading

भोजपुरी राजस्‍थानी भोटी को संवैधानिक मान्‍यता, भोजपुरी समाज दिल्‍ली, राजस्‍थानी भाषा मान्‍यता समिति, संविधान की आठवीं अनुसूची

bhojpuri

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में भोजपुरी समाज, दिल्‍ली एवं राजस्‍थानी भाषा मान्‍यता समिति के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍यमंत्री  अर्जुन राम मेघवाल के सम्‍मान समारोह में भोजपुरी, राजस्‍थानी और भोटी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के मुद्दे पर खूब चर्चा हुई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार भोजपुरी, राजस्‍थानी और भोटी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर गंभीर है और इस दिशा में कार्य चल रहा है, जल्‍द ही इस बारे में सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी, राजस्‍थानी और भोटी ऐसी भाषाएं हैं जिन्‍हें क्रमश: मारीशस,  नेपाल एवं भूटान जैसे दूसरे देशों में भी मान्‍यता प्राप्‍त है और इसे देखते हुए इन्‍हें भारत में भी संवैधानिक मान्‍यता मिलनी जरूरी है।

भोजपुरी समाज दिल्‍ली के अध्‍यक्ष अजीत दुबे ने अपने संबोधन में भोजपुरी भाषा के विभिन्‍न पहलुओं और उसके ऐतिहासिक-सांस्‍कृतिक-साहित्यिक संदर्भों की चर्चा करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने तमाम आश्‍वासनों के बावजूद भोजपुरी को संवैधानिक मान्‍यता नहीं प्रदान की लेकिन वर्तमान सरकार से भोजपुरी भाषियों को बहुत उम्‍मीद है।

उन्‍होंने कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने संबोधन की शुरूआत भोजपुरी में ही करते हैं जो उनके भोजपुरी-प्रेम का परिचायक है और चूंकि वे स्‍वयं भोजपुरी भाषी क्षेत्र से ही सांसद हैं अत: भोजपुरी भाषियों को पूरा विश्‍वास है कि उनके नेतृत्‍व में गठित यह सरकार भोजपुरी को संवैधानिक मान्‍यता जरूर प्रदान करेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित सांसद जगदंबिका पाल,  ओमप्रकाश यादव एवं मनोज तिवारी ने भी य‍ह विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि भोजपुरी व राजस्‍थानी भाषा की संवैधानिक मान्‍यता के मुद्दे को अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्‍व में अपेक्षित सफलता प्राप्‍त होगी और इस दृष्टि से 16वीं लोकसभा ऐतिहासिक साबित होगी।

इस अवसर पर सांसद एवं भोजपुरी लोक गायक मनोज तिवारी ने भोजपुरी व राजस्‍थानी लोकगीत भी प्रस्‍तुत किए और अपनी बेजोड़ गायकी से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने निवेदन किया कि वर्तमान सरकार को इन भाषाओं की संवैधानिक मान्‍यता देने का कार्य अतिशीघ्र करना चाहिए।

राजस्‍थानी भाषा मान्‍यता समिति के अध्‍यक्ष के. सी. मल्‍लू ने कहा कि इन तीनों भाषाओं की संवैधानिक मान्‍यता के लिए एक मंच पर आकर प्रयास करने से इस मुद्दे को और ज्‍यादा बल मिलेगा तथा हमारे सामूहिक प्रयासों से अपेक्षित सफलता अवश्‍य प्राप्‍त होगी ।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. संजीव तिवारी ने किया, इस दौरान भोजपुरी समाज दिल्‍ली के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष शिवाकान्‍त मिश्रा, उपाध्‍यक्ष अरविन्‍द दुबे, प्रदीप पाण्‍डेय, संयोजक विनयमणि त्रिपाठी, मंत्री सुभाष सिंह, कार्यालय मंत्री अरविन्‍द गुप्‍ता, देवकान्‍त पाण्‍डेय आदि सहित राजस्‍थानी भाषा मान्‍यता समिति के अनेक पदाधिकारी, पत्रकार, लेखक, वकील, अध्‍यापक, समाजसेवी व अन्‍य बुद्धिजीवी उपस्थित थे ।

 

 

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending