Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बॉलीवुड ने मदारी को सराहा

Published

on

बॉलीवुड ने मदारी को सराहा

Loading

बॉलीवुड ने मदारी को सराहा

मुंबई|फिल्म ‘मदारी’ की टीम ने हाल ही में बॉलीवुड जगत के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे सभी लोगों ने फिल्म की जमकर सराहना की। मदारी के जरिए इरफान खान और निर्देशक निशिकांत कामत ने आठ साल बाद एक साथ काम किया है। इससे पहले दोनों ने ‘मुंबई मेरी जान’ में काम किया था।

फिल्म मदारी में इरफान खान, जिमी शेरगिल के अलावा बाल कलाकार विशेष बंसल की भी सभी ने खुले दिल से तारीफ की।  अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म देखने के बाद कहा, “मदारी देखी, ये बहुत अच्छी फिल्म है, पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।” शाहरूख खान ने कहो “अच्छी रिलीज के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

अभिनेत्री तब्बू ने शेयर किया, “ये एक अच्छी फिल्म है, इरफान की एक्टिंग लाजवाब है, निशिकांत ने वाकई अच्छी फिल्म बनाई है।” नवोदित अभिनेत्र कृति सैनन ने कहा, “मुझे ये फिल्म काफी पंसद आई, फिल्म मर्मस्पर्शी है। फिल्म का फ्लो गजब का है और शानदार तरीके से बनाया गया है।”

अभिनेता राजकुमार राव कहते हैं, “वास्तव में फिल्म बहुत गजब है, फिल्म रेलेवेंट तो है ही..इरफान कल्पना के परे हैं।” पत्रलेखा ने कहा, “मुझे फिल्म से प्यार हो गया है, फिल्म रेलेवेंट के साथ-साथ इमोशनल है और इरफान सर ने बेहतरीन काम किया है।” दिया मिर्जा ने कहा, “हर भारतीय को इस फिल्म को देखना चाहिए।” यह फिल्म पिता-पुत्र के संबंधों पर बनी है।

मनोरंजन

शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम लिया है। बालासाहब ठाकरे भवन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वॉइन की। बताया जा रहा है कि वे मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

इस अवसर पर गोविंदा ने कहा कि एकनाथ शिंदे जी का धन्यवाद, आज के दिन शिवसेना जॉइन करने का मतलब भगवान से मिली प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2009 तक कांग्रेस पार्टी का सांसद रहा। अब चौदह बरस के बनवास के बाद शिवसेना में शामिल हुआ हूं। गोविंदा ने कहा मुंबई अब पहले सुंदर और विकसित दिखाई पड़ रही है। यहां विकास के काम हो रहे हैं ।

इससे पहले शिंदे गुट के नेता कृष्णा हेगड़े ने गोविंदा से उनके आवास पर मुलाकात की थी, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वे शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। सीएम एकनाथ शिंदे की ओर से गोविंदा को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है। वे मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से ताल ठोक सकते हैं। शिवसेना यूटीबी ने अमोल कीर्तिकर को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। अगर शिवसेना शिंदे गुट ने टिकट दिया तो गोविंदा मुंबई ईस्ट वेस्ट पर अमोल कीर्तिकर को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।

Continue Reading

Trending