Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मेक्सिको के राष्ट्रपति को शांतिपूर्ण चुनाव का भरोसा

Published

on

मेक्सिको के राष्ट्रपति को शांतिपूर्ण चुनाव का भरोसा

Loading

मेक्सिको के राष्ट्रपति को शांतिपूर्ण चुनाव का भरोसामेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक पेना नीटो ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि 14 राज्यों के मतदाता रविवार को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल में मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलेंगे। राष्ट्रपति ने शुक्रवार को एक भाषण के दौरान कहा कि गृह मंत्रालय देशभर में आदर्श स्थितियों में चुनाव कराने के लिए सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

नीटो के अनुसार, सुरक्षित चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के साथ ही सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाया।

उन्होंने कहा, “रविवार को हम 14 राज्यों में नागरिक अधिकारों का एक अनुकरणीय प्रदर्शन देखेंगे। यह हमारी लोकतांत्रिक धारणा की एक बार फिर पुष्टि करेगा और यह प्रदर्शित करेगा कि हमारे नागरिक स्वतंत्रत और गोपनीय तरीके से मतदान कर सकते हैं।”

राष्ट्रपति के समर्थन के बावजूद, चुनाव प्रचार अभियान पार्टियों व उम्मीदवारों पर मत खरीदने व मतदान में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ है और इस बात का भय है कि मतदान के दौरान व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार होगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल ने लेबनान पर किया हवाई हमला, दो हिजबुल्लाह लड़ाके ढेर, तीन नागरिक घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के कई गांवों पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें दो हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए और तीन नागरिक जख्मी हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसराइल की फौज ने दो मिसाइलों से बॉर्डर इलाके के ऐता अल-शाब गांव में एक घर को नष्ट कर दिया। हमले में हिजबुल्लाह का एक लड़ाका मारा गया, जबकि दो नागरिक जख्मी हो गए हैं।

एक दूसरे इसराइली युद्धक विमान ने दक्षिणपूर्वी लेबनान के ब्लिडा गांव में एक दो मंजिला घर को निशाना बनाया। इस हमले में हिजबुल्लाह का एक दूसरे सदस्य मारा गया और एक नागरिक जख्मी हो गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इजरायली विमानों और ड्रोनों ने सीमा क्षेत्र के पूर्वी तथा मध्य हिस्सों में पांच कस्बों और गांवों पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए, जिससे 17 घरों को नुकसान पहुंचा। इस बीच, हिजबुल्लाह ने पुष्टि की कि उसने कई इजरायली स्थलों पर हमला किया है।

Continue Reading

Trending