Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिहार : एमएलसी मनोरमा ने अग्रिम जमानत अर्जी दायर की

Published

on

बिहार : एमएलसी मनोरमा ने अग्रिम जमानत अर्जी दायर की

Loading

बिहार : एमएलसी मनोरमा ने अग्रिम जमानत अर्जी दायर की

गया| बिहार के गया में कार ओवरटेक करने पर 19 वर्षीय छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की मां और विधान पार्षद (एमएलसी) मनोरमा देवी ने शुक्रवार को गया की एक अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की। इस मामले की सुनवाई 16 मई को होगी। एमएलसी मनोरमा ने वकील मोहम्मद कैसर सर्फुद्दीन के माध्यम से गया जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दी। लोक अभियोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।

रॉकी की गिरफ्तारी के लिए एमएलसी के घर हुई छापेमारी में विदेशी शराब बरामद हुई थी। रामपुर थाने में दर्ज इस मामले में अदालत ने एमएलसी की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है।

गौरतलब है कि बिहार में पांच अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू है।

इधर, पुलिस ने मनोरमा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने शुक्रवार को बताया कि एमएलसी की गिरफ्तारी के लिए गया जिले के बाराचट्टी और मनोहरपुर के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।

मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सौरभ कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की तथा आदित्य हत्याकांड की तफ्तीश के लिए गठित (विशेष जांच दल) एसआईटी को कई दिशा-निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात बोधगया से लौट रहे मनोरमा के बेटे रॉकी की लैंड रोवर कार को एक व्यवसायी के बेटे आदित्य सचदेवा ने ओवरटेक किया, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई। इसी दौरान, रॉकी ने कथित तौर पर आदित्य को गोली मार दी। घायल आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को रॉकी को बोधगया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में रॉकी के पिता बिंदी यादव और मां मनोरमा का अंगरक्षक राजेश कुमार, दोनों पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं।

नेशनल

कर्नाटक के मंत्री बोले- मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए। मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है।

“दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था”

तंगाडागी ने कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी। जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं- पकौड़े बेचो, उन्हें शर्म आनी चाहिए।” कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!” भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Continue Reading

Trending