Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कांग्रेस अल्पमत में, सरकार भाजपा की बनेगी: विजयवर्गीय

Published

on

कैलाश विजयवर्गीय, सर्वोच्च न्यायालय, 10 मई को फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस अल्पमत में, सरकार भाजपा की बनेगी

Loading

कैलाश विजयवर्गीय, सर्वोच्च न्यायालय, 10 मई को फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस अल्पमत में, सरकार भाजपा की बनेगी

kailash vijayvargiya

स्टिंग में फंसे लोग खरीद फरोख्त का आरोप न लगाए

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विधान सभा में 10 मई को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है, यह बात दस मई को सदन में साबित हो जाएगी। कहा कि सरकार तो भाजपा की ही बनेगी। हमें खरीद फरोख्त की जरूरत नहीं है, कांग्रेस को जैसे पहले नौ विधायकों ने छोड़ दिया था, हो सकता है कुछ और का भी दम घुट रहा हो।

बोलने का वक्त गया, फ्लोर टेस्ट में सब साफ हो जाएगा

प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कैलाश विजय वर्गीय ने कहा कि इस समय प्रदेश में कोई सरकार काम नहीं कर रही है। जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे, तब एक गिरोह प्रदेश का संचालन कर रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है, सरकार तो भाजपा की ही बनेगी। जब उनसे पूछा गया कि वह सरकार कैसे बनाएंगे, क्या खरीद फरोख्त करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि जैसे पहले ही कांग्रेस के नौ विधायक छोड़कर जा चुके हैं, कुछ और को भी घुटन महसूस हो रही होगी। उन्होंने कहा कि अब जुबानी जमाखर्च में कुछ नहीं रखा, फ्लोर टेस्ट में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। खरीद फरोख्त के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति विधायकों की खरीद-फरोख्त के स्टिंग आपरेशन में स्वयं पकड़ा गया, वह दूसरे पर आरोप कैसे लगा सकता है।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending