Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आइसक्रीम का प्रचार करेंगी परिणीति चोपड़ा

Published

on

Loading

आइसक्रीम का प्रचार करेंगी परिणीति चोपड़ा

नई दिल्ली| बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को आइसक्रीम ब्रांड ‘वाडीलाल’ के ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर चुना गया है। यहां बुधवार को एक समारोह में उनके नाम की घोषणा की गई। परिणीति का कहना है कि वह इस करार को लेकर ‘उत्साहित’ हैं।

परिणीति ने यहां मीडिया से कहा, “मैं आज सचमुच उत्साहित हूं, क्योंकि वाडीलाल मेरे बचपन का हिस्सा रहा है और अब वयस्क होने पर भी यह मेरे जीवन का हिस्सा है। मैं सचमुच बेहद गर्व महसूस कर रही हूं कि उन्होंने मुझे चुना।”

वाडीलाल के प्रबंध निदेशक देवांशु गांधी और विक्रय और विपणन अध्यक्ष विशाल सुर्ती ने अपनी तीन नई आईसक्रीम्स के नए विज्ञापन अभियान का अनावरण भी किया। परिणीति को ब्रांड एम्बेसेडर चुनने के बारे में गांधी ने कहा, “वह बेहद चुलबुली, हंसमुख और सहयोगी हैं। हमने अपने सभी विज्ञापन एक ही दिन में पूरे कर लिए।”

हाल ही में अपना वजन घटाने वाली परिणीति ने कहा कि उन्हें आइसक्रीम बेहद पसंद है। इससे वजन पर होने वाले असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसे व्यायाम से पहले खाना बेहतर है। परिणीति ने यह भी कहा कि लोगों को जो भी खाने की इच्छा हो उसे खाने से खुद को रोकना नहीं चाहिए।

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending