Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

फांसी पर झूले आतंकवादियों पर थे 10 आरोप

Published

on

Loading

इस्लामाबाद| पाकिस्तान में शुक्रवार से लेकर अब तक जिन छह व्यक्तियों को फांसी पर लटकाया जा चुका है, उनमें से पांच आतंकवादियों पर तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हत्या का प्रयास करने सहित 10 विभिन्न आरोप थे। एक मीडिया रपट से मंगलवार को यह जानकारी मिली है। वर्ष 2003 में इन आरोपियों के खिलाफ जारी आरोप पत्र के मुताबिक, स्पेशल सर्विसिस ग्रुप (एसएसजी) के नाइक अरसद महमूद तथा उसके सह आरोपी के बारे में कहा गया कि उन्होंने पंजाब प्रांत के अटोक जिले के निकट सेना के मानसर शिविर में मुशर्रफ के काफिले पर हमले की योजना बनाई थी।

आरोप पत्र के मुताबिक, वे वर्ष 2003 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति के काफिले पर आत्मघाती हमले में भी शामिल थे, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। आरोप पत्र यह भी कहता है कि वर्ष 2001-03 के बीच महमूद ने एक आपराधिक साजिश रची और सह आरोपी जुबेर अहमद, रशीद कुरैशी, गुलाम सरवर, इखलास अहमद आका रूसी, अदनान खान, आमिर सुहैल, राणा नवीद तथा शाजिया मुबासिर के साथ पाकिस्तान के राष्ट्रपति तथा सेना प्रमुख पर आत्मघाती हमले के लिए सहमति जताई। आरोप पत्र में दावा किया गया है कि अरसद ने न सिर्फ मुशर्रफ की हत्या का षडयंत्र रचने का काम किया था, बल्कि वह कई हमलों में भी शामिल था।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अपने नागरिकों की मौत से भड़का चीन, घटना की गहन जांच की मांग की

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अपने चार नागरिकों की हत्या के बाद चीन भड़का हुआ है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी हमले के तुरंत बाद चीन के दूतावास पहुंचे और राजदूत जियांग जैदोंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की कड़ी निंदा की, उन्होंने हमले को पाक चीन की दोस्ती को नुकसान पहुंचाने की साजिश बताया।

चीनी नागरिकों पर हुए हमले पर सिंघुआ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रणनीति संस्थान के अनुसंधान विभाग के निदेशक कियान फेंग ने कहा है कि यह हमला पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी की तरह है। ये बताता है कि पाकिस्तान को अभी सुरक्षा क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है। ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित लेख में उन्होंने इस हमले को उस हमले की कॉपी बताया जो 2021 में किया गया था, जिसमें 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। इस लेख में ये भी कहा गया है कि इस तरह के हमले बताते हैं कि आतंकी ताकतें चीन और पाकिस्तन के आर्थिक गलियारे की सफलता नहीं देखना चाहती हैं और लगातार इसे विफल करने की साजिश रच रही हैं।

उधर अपने नागरिकों की मौत के बाद चीन ने घटना की गहन जांच की मांग भी कर डाली है। पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने आपात कार्य शुरू कर दिया है और पाकिस्तानी पक्ष से हमले की गहन जांच करने, दोषियों को कठोर सजा देने तथा चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यावहारिक और प्रभावी उपाय करने की मांग की है।”

Continue Reading

Trending