Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सेंसेक्स में 68 अंकों की गिरावट

Published

on

Loading

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 68.26 अंकों की गिरावट के साथ 27,940.64 पर और निफ्टी 25.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,357.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 39.66 अंकों की तेजी के साथ 28,048.56 पर खुला और 68.26 अंकों यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 27,940.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में सेंसेक्स ने 28,098.74 के ऊपरी और 27,822.70 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 21.95 अंकों की तेजी के साथ 8,405.25 पर खुला और 25.45 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 8,357.85 बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 8,408.00 के ऊपरी और 8,320.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 31.10 अंकों की गिरावट के साथ 10,102.17 पर और स्मॉलकैप 24.81 अंकों की गिरावट के साथ 11,159.54 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.99 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.74 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.56 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.36 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

The sat college essay assistance is important, but it’s not a life or death matter

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत नहीं आएंगे एलन मस्क, दौरा हुआ स्थगित, ये है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की भारत यात्रा स्थगित हो गई है। एलन मस्क नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे। भारत दौरा स्थगित करने की वजह बताते हुए मस्क ने कहा कि वह अभी कंपनी के कार्यों में बहुत बिजी हैं। एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, दुर्भाग्य से टेस्ला के दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस साल के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।”

मस्क का आने वाले सोमवार को पीएम मोदी से मिलने का प्लान था। इस मुलाकात में मस्क कई बड़ी घोषणाएं भी करने वाले थे। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद मस्क भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए कई योजनाओं की घोषणा करने वाले थे। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक अभी ये सामने नहीं आया है कि मस्क ने अपनी यात्रा स्थगित क्यों की है। टेस्ला और पीएम मोदी का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि पिछले साल जून में मस्क ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उस समय मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत की यात्रा करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

Continue Reading

Trending