Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

शिंजो आबे की अपील, श्रमिकों का वेतन बढ़ाएं उद्यमी

Published

on

Loading

टोक्यो| जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश के उद्योगपतियों से देश की मजबूती के लिए श्रमिकों के वेतन में वृद्धि करने की अपील की है। यह बात गुरुवार को मीडिया में आई। एनएचके वर्ल्ड के मुताबिक, आबे गुरुवार को जापान व्यवसायी संघ के कार्यकारी सदस्यों से बात कर रहे थे।

आबे ने हाल में सरकार, श्रमिक और व्यवसायी संघों के बीच हुए समझौते को लागू करने के लिए उद्योगपतियों से अपील की।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आने वाले वर्षो में लगातार वेतन वृद्धि करनी होगी।

आबे ने कहा की मांग बढ़ाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए उनका नया मंत्रिमंडल शनिवार को आर्थिक पैकेज तैयार करेगा।

उन्होंने अपनी आगामी योजना के बारे में कहा कि उनकी सरकार कृषि, स्वास्थ्य देखभाल, रोजगार और ऊर्जा क्षेत्र में नियामकीय सुधार के लिए कानून बनाएगी।

प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों से महिलाओं की क्षमता का सकारात्मक उपयोग करने और प्रबंधकीय पदों पर उनकी प्रोन्नति करने की अपील भी की।

अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल ने लेबनान पर किया हवाई हमला, दो हिजबुल्लाह लड़ाके ढेर, तीन नागरिक घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के कई गांवों पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें दो हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए और तीन नागरिक जख्मी हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसराइल की फौज ने दो मिसाइलों से बॉर्डर इलाके के ऐता अल-शाब गांव में एक घर को नष्ट कर दिया। हमले में हिजबुल्लाह का एक लड़ाका मारा गया, जबकि दो नागरिक जख्मी हो गए हैं।

एक दूसरे इसराइली युद्धक विमान ने दक्षिणपूर्वी लेबनान के ब्लिडा गांव में एक दो मंजिला घर को निशाना बनाया। इस हमले में हिजबुल्लाह का एक दूसरे सदस्य मारा गया और एक नागरिक जख्मी हो गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इजरायली विमानों और ड्रोनों ने सीमा क्षेत्र के पूर्वी तथा मध्य हिस्सों में पांच कस्बों और गांवों पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए, जिससे 17 घरों को नुकसान पहुंचा। इस बीच, हिजबुल्लाह ने पुष्टि की कि उसने कई इजरायली स्थलों पर हमला किया है।

Continue Reading

Trending