Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

योगी के कार्यक्रम में महिला बोली- सम्मान से नहीं भरता पेट

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी,सम्मान समारोह,राज्य मंत्री

Loading

बनारस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस दौरे से पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने सफार्ई कर्मियों को सम्मानित किया लेकिन इस सम्मान समारोह में एक महिला ने योगी से ऐसी गुजारिश कर डाली की मंत्री भडक़ गए। दरअसल योगी ने महिला सफाईकर्मी को जब सम्मानित किया तो उस महिला ने योगी से कहा कि साहब सम्मान से पेट नहीं भरता है।

इस पर वहां मौजूद मंत्री ने महिला को भगाने का इशारा तक कर डाला। बताया जा रहा है कि महिला का नाम सुनीता था और सीएम साहब से वेतन बढ़ाने की बात कहना चाहती थी। सफाई कर्मी के अनुसार कम पैसों की वजह से पेट पालना मुश्किल हो रहा है।

इतने कम वेतन में न तो पेट भरता है और न ही बेटी को पढ़ा सकती है। मंच पर जब महिला ने योगी से कहा कि सम्मान से पेट नहीं भरता तो वहां मौजूद राज्य मंत्री ने इशारों से मंच से हटाने की बात कही। महिला के अनुसार स्वच्छता अभियान के बाद काम कई गुना बढ़ गया है लेकिन वेतन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। महिला के अनुसार असली सम्मान तब होगा जब मानेदय बढ़ा दे। इसपर सरकार को सोचना चाहिए। इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई मिशन को सफल बनाने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास करेंगी। इसके तहत उन्होंने 1500 सफाई कर्मियो सम्मानित भी किया।

नेशनल

पीएम मोदी की लोगों से अपील, इस बात मतदान का नया रिकार्ड बनाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी सीटों पर वोटर्स से वोट देने की अपील की है। साथ ही आग्रह किया कि इस बार मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है। आज मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट ‘भारत’ को सशक्त बनाएगा. इसलिए ध्यान रहे,पहले मतदान, फिर जलपान है।

वहीँ केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लिखा, आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है। आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो। जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएँ पहुँचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो।

Continue Reading

Trending