Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी को आदिवासी नर्तकों ने बाण तोहफे में दिया

Published

on

Loading

सिडनी| भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी पहुंचने पर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया और उन्हें आदिवासी नर्तकों ने तोहफे में एक बाण दिया गया।

मोदी ने स्वागत को ‘अद्भूत’ करार दिया।

ब्रिस्बेन से सिडनी पहुंचे मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के आदिवासियों के नृत्य को देखा। इसके बाद नर्तकों ने उन्हें तोहफे में बाण दिया।

मोदी ने ट्वीट कर बताया, “सिडनी में अद्भूत स्वागत हुआ। यहां आकर खुशी हुई।”

मोदी ने नर्तकों से बातचीत भी की।

प्रधानमंत्री ऑलफोन्स एरेना में भारतवंशी नागरिकों को संबोधित करेंगे, जो उनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।

feb https://essay4today.com/ 11, 2010printer friendly course-notes senior editor brooke barnett give her input regarding college applications applying for colleges can be cumbersome

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अपने नागरिकों की मौत से भड़का चीन, घटना की गहन जांच की मांग की

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अपने चार नागरिकों की हत्या के बाद चीन भड़का हुआ है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी हमले के तुरंत बाद चीन के दूतावास पहुंचे और राजदूत जियांग जैदोंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की कड़ी निंदा की, उन्होंने हमले को पाक चीन की दोस्ती को नुकसान पहुंचाने की साजिश बताया।

चीनी नागरिकों पर हुए हमले पर सिंघुआ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रणनीति संस्थान के अनुसंधान विभाग के निदेशक कियान फेंग ने कहा है कि यह हमला पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी की तरह है। ये बताता है कि पाकिस्तान को अभी सुरक्षा क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है। ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित लेख में उन्होंने इस हमले को उस हमले की कॉपी बताया जो 2021 में किया गया था, जिसमें 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। इस लेख में ये भी कहा गया है कि इस तरह के हमले बताते हैं कि आतंकी ताकतें चीन और पाकिस्तन के आर्थिक गलियारे की सफलता नहीं देखना चाहती हैं और लगातार इसे विफल करने की साजिश रच रही हैं।

उधर अपने नागरिकों की मौत के बाद चीन ने घटना की गहन जांच की मांग भी कर डाली है। पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने आपात कार्य शुरू कर दिया है और पाकिस्तानी पक्ष से हमले की गहन जांच करने, दोषियों को कठोर सजा देने तथा चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यावहारिक और प्रभावी उपाय करने की मांग की है।”

Continue Reading

Trending