Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मुझे सत्ता का लोभ नहीं : नीतीश

Published

on

Loading

 

पटना| बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपनी ‘संपर्क यात्रा’ की शुरुआत बेतिया से की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा को समाज में नफरत फैलाने वाली पार्टी बताया। संपर्क यात्रा के पहले दिन पश्चिम चंपारण के बेतिया में जद (यू) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे सत्ता का लोभ नहीं है, अगर होता तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देता। मुझ पर कोई दबाव नहीं था। नैतिक दायित्व समझते हुए मैंने स्वेच्छा से पद छोड़ा।”

नीतीश ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने लोगों को बरगला कर वोट पा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने विदेशों में जमा कालाधन 100 दिनों में वापस लाने का वादा किया था, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय की फटकार के बाद कालाधन मालिकों की सिर्फ सूची सौंपी गई।  बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भी नीतीश ने मोदी पर हमला बोला।

उन्होंने चंपारण की धरती को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी ने यहीं से किसानों के संघर्ष को मुखर किया था। इस धरती को कोई नहीं भुला सकता।
नीतीश ने कहा, “मैं किसी भी नए काम की शुरुआत यहीं से करता हूं। मैंने जितनी भी यात्राएं की हैं, उसकी शुरुआत यहीं से की है।” नीतीश की सभा में कालेधन पर बाबा रामदेव और नरेंद्र मोदी के भाषणों की ऑडियो रिकार्डिग भी लोगों को सुनाई गई।

Dialogue writing tipsdialogue writing tips by do homework for pay ali hale some writers love dialogue

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending