Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत के विकास में साझेदार बन सकता है क्वींसलैंड : मोदी

Published

on

Loading

ब्रिस्बेन| भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां सुबह के नाश्ते पर ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय व्यवसायियों के साथ मुलाकात में कहा कि भारत के विकास में क्वींसलैंड एक महत्वपूर्ण साझेदार बन सकता है। क्वींसलैंड के प्रीमियर कैंपबेल न्यूमैन की ओर से आयोजित मुलाकात में मोदी ने कहा, “सुशासन बदलाव की शुरुआत है।”

उन्होंने व्यवसायियों से कहा, “क्वींसलैंड की खूबसूरती और मेहमान नवाजी ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को आकर्षित करती है।”

मोदी नाश्ते के दौरान हर एक व्यवसायी के पास जाकर उनसे व्यक्तिगत रूप से मिले।

The effects of the transportation revolution o the transportation revolution https://www.order-essay-online.net/ meant that people could access markets that were farther away

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे दो भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज से घर लौटते समय हुआ हादसा

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका में पढाई कर रहे तेलंगाना के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों छात्रों निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी की शनिवार रात एरिजोना के पियोरिया में उस समय जान चली गई, जब उनकी कार दूसरी कार से जा टकराई। दोनों की उम्र 19 वर्षीय थी।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था, वहीं गौतम कुमार जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर का रहने वाला था। दोनों एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे थे।

दोनों अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। निवेश और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। निवेश डॉक्टर दंपत्ति नवीन और स्वाति का बेटा था। दोनों छात्रों के परिवारों ने भारत सरकार से शवों को वापस लाने में मदद की अपील की है।

 

Continue Reading

Trending