Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बैडमिंटन : यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे साई

Published

on

न्यूयार्क,भारत,बैडमिंटन खिलाड़ी,बी. साई,यूएस ओपन ग्रां प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट,सेमीफाइनल,मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी,चैम्पियनशिप

Loading

न्यूयार्क | भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले यूएस ओपन ग्रां प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए। वहीं, पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी तथा महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं। छठे वरीय साई ने 12वें वरीय हांगकांग के एनजी का लोंग अंगस को शुक्रवार को 32 मिनट में 21-8 21-14 से हराया। विश्व के 38वें वरीयता प्राप्त साई अब सेमीफाइनल में विश्व के शीर्ष वरीय मलेशिया के ली चोंग वेइ से भिड़ेंगे।

ओलंपिक खेलों में दो बार रजत पदक जीत चुके चोंग वेइ ने क्वार्टर फाइनल में राष्ट्रमंडल खेल-2010 के चैम्पियन इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को 21-9, 21-14 से हराया। पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में मनु-सुमित की जोड़ी ने इंग्लैंड के मार्कस इलीस और क्रिस लैंग्रीज को 42 मिनट में 22-20, 21-13 से हराया। भारतीय जोड़ी अब सेमीफाइनल में चौथे वरीय जापान के ताकेसी कामुरा और कीगो सोनोडो से भिड़ेगी। महिला युगल वर्ग में ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी ने 28 मिनट में सातवें वरीय जर्मनी की जोहाना गोलिस्जेविस्की और कार्ला नेल्टे को 21-17, 21-14 से हराया। विश्व चैम्पियनशिप-2011 का कांस्य पदक जीतने वाली यह भारतीय जोड़ी अंतिम-चार में जापान की एयाने कुरिहारा और नारू शिनोया का सामना करेगी।

खेल-कूद

IPL 2024 : आज होगी दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा है भारी

Published

on

Loading

लखनऊ। आईपीएल के 32वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस की दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत होगी। गुजरात को पिछले 6 मैचों में 3 में जीत नसीब हुई है। अंक तालिका में 6वें स्थान पर है। अपने पिछले मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था। वहीं, दिल्ली को इस सीजन में 6 में से 4 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल पर 9वें पायदान पर है। हालांकि पिछले मैच में डेब्यूटेंट जैक फ्रेजर-मैकगर्क की धमाकेदार पारी बदौलत दिल्ली आईपीएल में लखनऊ पर अपनी पहली जीत दर्ज करके आ रही है। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक एक दूसरे खिलाफ 3 मैच खेले हैं। जिसमें जीटी ने 2 और डीसी ने 1 मैच जीता है।

जीटी बनाम डीसी आमने-सामने: 3

गुजरात टाइटंस: 2

दिल्ली कैपिटल्स: 1

जीटी बनाम डीसी मैच का समय: मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।

जीटी बनाम डीसी मैच स्थल: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

भारत में टेलीविजन पर जीटी बनाम डीसी मैच का सीधा प्रसारण: जीटी बनाम डीसी मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से किया जाएगा।

भारत में लाइव स्ट्रीम: जीटी बनाम डीसी की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर उपलब्ध होगी।

टीमें:

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मानव सुथार, केन विलियमसन, जयंत यादव, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, संदीप वारियर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल, झाय रिचर्डसन, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, ललित यादव, एनरिक नॉर्टजे, यश ढुल, मिशेल मार्श, लिज़ाद विलियम्स, रिकी भुई, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा

Continue Reading

Trending