Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बीएसएफ ने 2 पाकिस्तानी तस्करों को ढेर किया

Published

on

BSF

Loading

चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब से लगी भारत-पाक सीमा पर दो पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया है। तस्करों के पास से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुआ, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी।

बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर में घटनास्थल की तलाशी के दौरान एक एके-47 राइफल, कारतूस और 31 चक्र गोलियां बरामद की है। हेरोइन 12 पैकेटों में भरा हुआ है, जिसे यहां से 285 किलोमीटर दूर सेक्टर में बीएसएफ के रतन खुर्द चौकी के नजदीक पाया गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने रविवार रात चौकी के नजदीक संदिग्ध गतिविधियां देखीं।

उन्होंने बताया कि तस्कर प्लास्टिक की पाइप के जरिए भारत की तरफ हेरोइन भेज रहे थे। जवानों ने उन पर हमला किया और उन्होंने जवाब में जवानों पर गोलीबारी की, फिर जवानों ने भी उन पर गोलियां चलाईं। इस घटना को मिला कर बीएसएफ ने इस साल अब तक पंजाब सेक्टर से 123 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत 615 करोड़ रुपये है। इनमें से 64 किलोग्राम हेरोइन अकेले अमृतसर सेक्टर से बरामद हुआ है। पंजाब सेक्टर से पिछले साल 361 किलोग्राम हेराइन बरामद किया गया था।

नेशनल

राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश, जानमाल का नुकसान नहीं

Published

on

Loading

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का एक विमान क्रैश हुआ है। हादसा जैसलमेर से करीब 25 किमी दूर पीथला गांव के पास हुआ है। यहां दूर तक मलबा बिखरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जैसलमेर के सिपला ग्राम पंचायत की बालों की ढाणी के पास आज सुबह भारतीय वायु सेना का एक टोही विमान हादसे का शिकार हो गया। हालांकि यह विमान सुनसान इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के साथ-साथ वायु सेना के भी अधिकारी मौके पहुंच गए। इस दौरान स्थानीय लोगों की भी भीड़ एकत्र हो गई। बता दें कि वायुसेना के टोही विमान आसमान से जासूसी गतिविधियों पर नजर रखने का काम करता है।

जैसलमेर के पिथला गांव के ऊपर से गुजर रहे इस विमान के क्रैश होने पर जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके की आवाज से ही आस-पास के इलाके के ग्रामीण डर गए। हादसे का पता लगते ही हर कोई घटना स्थल की तरफ भागने लगा। वहीं से लोगों ने संबंधित लोगों को सूचना भी की। प्रशासन के साथ वायु सेना का दस्ता भी मौके पहुंचा। फिलहाल घटना वाले इलाके को सेना ने अपने कब्जे में लिया है।

गमीमत यह रही कि इस विमान हादसे में को जनहानि नहीं हुई है। दरअसल वायुसेना के टोही विमान में कोई पायलट मौजूद नहीं रहता है। इस विमान को रिमोट के जरिए संचालित किया जाता है।

Continue Reading

Trending