Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 28000 के ऊपर बंद

Published

on

Loading

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 98.84 अंकों की तेजी के साथ 28,008.90 पर और निफ्टी 20.65 अंकों की तेजी के साथ 8,383.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पहली बार 28,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 48.58 अंकों की तेजी के साथ 27,958.64 पर खुला और 98.84 अंकों या 0.35 फीसदी तेजी के साथ 28,008.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,126.48 के ऊपरी और 27,958.64 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (3.02 फीसदी), बजाज ऑटो (2.10 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.71 फीसदी), आईटीसी (1.55 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.50 फीसदी) में सबसे अधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सिप्ला (3.06 फीसदी), टाटा पावर (2.47 फीसदी), टाटा स्टील (2.38 फीसदी), एनटीपीसी (2.26 फीसदी) और एलटी (1.22 फीसदी)।
bse up2
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.25 अंकों की तेजी के साथ 8,378.90 पर खुला और 20.65 अंकों 0.25 फीसदी तेजी के साथ 8,383.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,415.05 के ऊपरी और 8,370.50 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को रिकार्ड ऊपरी स्तर छुआ और रिकार्ड ऊपरी स्तर पर बंद भी हुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने सोमवार, 10 नवंबर को रिकार्ड ऊपरी स्तर 28,027.96 को छुआ था और बुधवार, 5 नवंबर को रिकार्ड उच्च स्तर 27,915.88 पर बंद हुआ था।

निफ्टी ने इससे पहले सोमवार को रिकार्ड ऊपरी स्तर 8,383.05 को छुआ था और मंगलवार 11 नवंबर को रिकार्ड उच्च स्तर 8,362.65 पर बंद हुआ था। बुधवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 47.62 अंकों की तेजी के साथ 10,133.27 पर और स्मॉलकैप 22.40 अंकों की तेजी के साथ 11,184.35 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों वाहन (1.18 फीसदी), बैंकिंग (1.12 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.96 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.55 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बिजली (1.37 फीसदी), धातु (0.90 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.53 फीसदी), तेल एवं गैस (0.53 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.47 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1524 शेयरों में तेजी और 1520 में गिरावट रही, जबकि 103 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

You can enter in https://cellspyapps.org multiple link items, and they are displayed in a list as the other sections
Continue Reading

बिजनेस

मुंबई बना एशिया के अरबपतियों की राजधानी, बीजिंग को पीछे छोड़ा

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई में अरबपतियों की संख्या बीजिंग से अधिक हो गई है। हुरुन रिसर्च की 2024 ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, मुंबई में 92 अरबपति हैं, जबकि बीजिंग में 91 अरबपति हैं। हालांकि चीन में भारत के 271 की तुलना में कुल मिलाकर 814 अरबपति हैं। ग्लोबल लेवल पर, मुंबई अब न्यूयॉर्क के बाद अरबपतियों के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, न्यूयार्क में अरबपतियों की संख्या 119 है। लिस्ट के मुताबिक, सात साल बाद लंदन 97 के साथ दूसरे स्थान पर है।

रिपोर्ट में कहा गया है, “मुंबई दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते अरबपतियों की राजधानी है, इस साल इसमें 26 अरबपति शामिल हुए और यह दुनिया में तीसरा व एशिया में अरबपतियों की राजधानी बन गया है। नई दिल्ली पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हुई।” भारत की आर्थिक शक्ति उसकी अरबपति आबादी में उल्लेखनीय वृद्धि से और भी अधिक रेखांकित हुई। देश में आश्चर्यजनक रूप से 94 नए अरबपति जुड़े, जो संयुक्त राज्य अमेरिका को छोड़कर किसी भी देश में सबसे अधिक है। कुल मिलाकर यहां 271 अरबपति हो गए। यह उछाल 2013 के बाद से सबसे ज्‍यादा है और भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़ते आत्मविश्‍वास का प्रमाण है।

2024 हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अरबपतियों की संचयी संपत्ति चीन की प्रति अरबपति औसत संपत्ति (3.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर बनाम 3.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर) को पार करते हुए 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई।

रिपोर्ट में बताया गया है कि उद्योग के लिहाज से फार्मास्युटिकल क्षेत्र 39 अरबपतियों के साथ सबसे आगे है, इसके बाद ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट उद्योग (27) और रसायन क्षेत्र (24) का स्थान है। सामूहिक रूप से भारतीय अरबपतियों की संपत्ति 1 खरब डॉलर के बराबर है, जो वैश्विक अरबपतियों की संपत्ति का 7 फीसदी है, जो देश के पर्याप्त आर्थिक प्रभाव को दर्शाता है।

Continue Reading

Trending