Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान : भारतीय फिल्म के प्रदर्शन पर रोक संबंधी याचिका खारिज

Published

on

Loading

इस्लामाबाद| एक भारतीय फिल्म के पाकिस्तान में प्रदर्शन पर रोक लगाने संबंधी याचिका को लाहौर उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। डेली टाइम की रपट के मुताबिक, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शम्स महमूद मिर्जा ने बुधवार को कहा कि अगर याचिकाकर्ता को भारतीय फिल्म ‘हैदर’ के प्रदर्शन से कोई समस्या है तो उसे सेंसर बोर्ड के पास जाना चाहिए।

एक स्थानीय निवासी इफ्तिकार अहमद ने याचिका दायर कर कहा था कि यह फिल्म पाकिस्तान की विचारधारा और दो राष्ट्र सिद्धांत के खिलाफ है।

इसके अलावा उन्होंने कहा था कि इस फिल्म को पाकिस्तान की सेना को बदनाम करने के उद्देश्य से बनाया गया है।

उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं और इस तरह की फिल्मों के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि इस फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति को गैरकानूनी घोषित किया जाए।

 

 

Compares and contrasts four major revolutions https://writemypaper4me.org the english, american, french, and russian revolutions from 1600 through early 1900s

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे दो भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज से घर लौटते समय हुआ हादसा

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका में पढाई कर रहे तेलंगाना के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों छात्रों निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी की शनिवार रात एरिजोना के पियोरिया में उस समय जान चली गई, जब उनकी कार दूसरी कार से जा टकराई। दोनों की उम्र 19 वर्षीय थी।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था, वहीं गौतम कुमार जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर का रहने वाला था। दोनों एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे थे।

दोनों अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। निवेश और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। निवेश डॉक्टर दंपत्ति नवीन और स्वाति का बेटा था। दोनों छात्रों के परिवारों ने भारत सरकार से शवों को वापस लाने में मदद की अपील की है।

 

Continue Reading

Trending