Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पाकिस्तान ने भारत से कहा- घरेलू राजनीति में पाक को न घसीटे

Published

on

Loading

इस्लामाबाद | पाकिस्तान ने कांग्रेस नेताओं और नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के बीच गोपनीय बैठक के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को ‘घसीटना’ बंद करना चाहिए। पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोपनीय बैठक संबंधी टिप्पणी को ‘निराधार व गैर जिम्मेदाराना बताया।’

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने ट्वीट कर कहा, “भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए और मनगढं़त कहानियों की बजाए अपने दम पर चुनाव जीतना चाहिए। ये आरोप पूरी तरह से निराधार व गैर जिम्मेदाराना हैं।”

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का यह ट्वीट मोदी की रविवार की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रियास्वरूप सामने आया है, जिसमें मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नई दिल्ली में मणिशंकर अय्यर के निवास स्थान पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त के साथ बैठक की थी। मोदी के इस आरोप के बाद अय्यर ने उन्हें ‘नीच’ कहा था।

मोदी ने साणंद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अय्यर के आवास पर हुई बैठक में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।

मोदी ने कहा, “अय्यर के घर पर एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के विदेश मंत्री, अंसारी व मनमोहन सिंह मौजूद थे। यह बैठक तीन घंटे तक चली थी।

नेशनल

सीएम बने रहेंगे केजरीवाल, कोर्ट ने पद से हटाने वाली याचिका की खारिज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके पद से हटाने की मांग वाली जनहित याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसी कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है कि अरविंद केजरीवाल अपने पद पर बने नहीं रह सकते हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि ये कार्यपालिका से जुड़ा मामला है। दिल्ली के उपराज्यपाल इस मामले को देखेंगे और फिर वह राष्ट्रपति को इस भेजेंगे। इस मामले में कोर्ट की कोई भूमिका नहीं है।

केजरीवाल को सीएम पद से हटाने के लिए याचिका दिल्ली के रहने वाले सुरजीत सिंह यादव ने दी है, जो खुद किसान और सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं। सुरजीत सिंह यादव का कहना था कि वित्तीय घोटाले के आरोपी मुख्यमंत्री को सार्वजनिक पद पर बने रहने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। याचिकाकर्ता सुरजीत ने अपनी याचिका में कहा था कि केजरीवाल के पद पर बने रहने से न केवल कानून की उचित प्रक्रिया में दिक्कत आएगी, बल्कि न्याय प्रक्रिया भी बाधित होगी और राज्य में कांस्टीट्यूशनल सिस्टम भी ध्वस्त हो जाएगा।

याचिका में कहा गया था कि सीएम ने गिरफ्तार होने के कारण एक तरह से मुख्यमंत्री के रूप में अपना पद खो दिया है, चूंकि वह हिरासत में भी हैं, इसलिए उन्होंने एक लोक सेवक होने के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने से खुद को अक्षम साबित कर लिया है, अब उन्हें इस मुख्यमंत्री पद पर नहीं बने रहना चाहिए।

 

Continue Reading

Trending