Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

Published

on

Loading

इस्लामाबाद| पाकिस्तान ने गुरुवार को मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह जानकारी अंतर सेवा सार्वजनिक संबंध (आईएसपीआर) ने दी। डॉन ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, “शाहीन 2 (हत्फ-6) का प्रक्षेपण केंद्र सेना सामरिक बल कमान के फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास का समापन बिंदु था। शाहीन-2, 1500 किलोमीटर तक की सीमा में परमाणु व पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है।

इस प्रक्षेपण का प्रभाव बिंदु अरब सागर में था, जिसे सामान्य रणनीतिक योजना डिवीजन के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात और सेना के सामरिक बलों के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ओबैद उल्लाह खान ने देखा।  अन्य गवाहों में मुहम्मद इरफान बर्नी, राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और वैज्ञानिक आयोग (नेसकॉम) के अध्यक्ष, सामरिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न सामरिक संगठनों के इंजीनियरों और वैज्ञानिक आदि शामिल रहे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी।

Suggest write me an essay any type of special arrangements needed

अन्तर्राष्ट्रीय

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में केन्या के रक्षा प्रमुख की मौत, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केन्या के आर्मी चीफ जनरल फ्रांसिस ओगोला की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने घटना के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा कि केन्या के रक्षा प्रमुख और नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की गुरुवार को देश के एक दूरदराज के इलाके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

रुटो ने कहा, ‘मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है और उन्हें एल्गेयो मराकवेट काउंटी में दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।’

रूटो ने बताया कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों के साथ बैठक करने और वहां पर चल रहे स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, केन्या रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में, यह केन्या रक्षा बलों की बिरादरी के लिए एक दुखद क्षण है और यह राष्ट्र के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है।’

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वो दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई है।

Continue Reading

Trending