Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

क्या आईपीएल खो देगा अपनी दो सर्वश्रेष्ठ टीम?

Published

on

Loading

नई दिल्ली| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत एक तरफ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की अकस्मात दुर्घटनावश हुई मौत के सदमे में था, तो दूसरी ओर भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने देश के दो शीर्षस्थ क्रिकेट अधिकारियों को खेल आयोजनों से दूर रहने को कह दिया है। ह्यूज की मौत जहां पूरे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर देने वाली थी, वहीं भारत के सर्वोच्च न्यायालय की कड़वी टिप्पणी भारतीय क्रिकेट पर लगे धब्बे की ओर इशारा है।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से स्पष्ट हो गया कि विश्व का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड’ अंदर से सड़ चुका है। इन दोनों ही घटनाओं ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए कथित स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले की सुनवाई कर रही सर्वोच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ द्वारा की गई तीखी टिप्पणियों पर कानूनविद भी विचार-विमर्श करने में जुट गए हैं।

मामले में न्यायालय द्वारा की गई अधिकांश टिप्पणियां बीसीसीआई के निर्वासित चल रहे अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के खिलाफ गंभीर अभियोग के रूप में रहीं। यहां तक कि समाचार चैनलों पर चली बहसों में कुछ विशेषज्ञों ने तो ऐसी टिप्पणियां कीं, जैसे न्यायालय ने फैसला सुना दिया हो और श्रीनिवासन का जाना तय हो चुका हो। सुनवाई के दौरान न्यायालय द्वारा पूछे गए कुछ सवालों पर तो श्रीनिवासन भी कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब देने में असमर्थ रहे।

न्यायालय ने श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स के कुछ वेतनभोगी कर्मचारियों के बीसीसीआई के लिए काम करने पर भी सवाल उठाए। श्रीनिवासन और बीसीसीआई के पास सोमवार को न्यायालय के समक्ष अपने कुछ कर्मचारियों को निर्दोष साबित करने का आखिरी मौका है। एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि टीम प्रबंधन की खामियों में सुधार करने को लेकर न्यायालय को बोर्ड पर भरोसा नहीं रह गया है। इसलिए न्यायालय ने मुद्गल समिति को ही सजा तय करने की जिम्मेदारी दे दी।

अब देखना यह है कि क्या न्यायालय अपनी इन टिप्पणियों को किसी तार्किक परिणति तक पहुंचाता है? अगर ऐसा होता है तो आईपीएल के अगले संस्करण में दो बेहतरीन टीम हिस्सा नहीं ले सकेंगी और श्रीनिवसान पर अगला बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से रोक लग जाएगा। तार्किक दृष्टि से देखा जाए तो आईपीएल की इन दोनों टीम- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स- के दोषी अधिकारियों को सजा दी जानी चाहिए, न कि पूरी टीम को। अन्यथा आईपीएल के प्रबंधन को दोनों टीम की फ्रेंचाइजी बेचने पर बाध्य करना चाहिए, ताकि उनके खिलाड़ियों को बिना गलती के सजा न भुगतना पड़े।

खेल-कूद

आईपीएल के बीच पत्नी संग रांची पहुंचे सचिन, धोनी के शहर में है ये काम

Published

on

Loading

रांची। जहां इस समय पूरे देश में आईपीएल की धूम मची हुई है वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रांची में हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि भी हैं। सचिन यहां ओरमांझी में युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के लिए आए हैं।

सचिन ने कहा, “मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है। खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं। इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा। इस समय इसके अलावा यहां आने की कोई और वजह नहीं है।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रांची पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैंस का उनके प्रति उत्साह साफ नजर आ रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा उनके स्वागत के लिए पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के साथ सचिन को उनके होटल ले जाया गया।

 

Continue Reading

Trending