Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोहली की शादी में केवल क्रिकेट के रिकॉर्ड पुरुष सचिन और सिक्सर किंग युवी होंगे शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी तैयारियां अब अंतिम रूप में है। दोनों का परिवार इटली के मिलान शहर में पहुंच चुका है। विराट कोहली के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार दोनों की शादी यही पर 12 अथवा 18 दिसम्बर को होगी।

इसके बाद मुम्बई में एक ग्रांड रिसेप्शन देने की तैयारी है। इस ग्रांड रिसेप्शन देश और विदेश के कई नामीगिरामी शख्स शामिल होंगे। उधर उनकी शादी को लेकर तैयारियां जोरों शोर से चल रही है। इस शादी पर पूरे भारत की नजरे है। हर कोई उनकी शादी को लेकर चर्चा कर रहा है। इस शादी में कौन-कौन लोग शामिल होंगे अभी भले इसका खुलासा नहीं हो पा रहा हो लेकिन शादी में विराट और अनुष्का के बेहद करीबी लोग इस शादी में शिरकत करेंगे।

मेहमानों की सूची को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। अनुष्का ने बॉलीवुड से जिन गिने-चुने लोगों को न्यौता भेजा है उनमें उनकी पहली फिल्म के को-स्टार, पीके के को-स्टार, बैंड बाजा बारात के डायरेक्टर शामिल हैं।

अनुष्का की तरफ से शाहरुख खान, आमिर खान, वाईआरएफ, आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा को इस शादी में बतौर मेहमान के रूप में शामिल हो रहे हैं जबकि विराट की तरफ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के आलावा उनके कोच उनके कोच राजकुमार शर्मा के शामिल होने की सूचना मिल रही है।

विराट और अनुष्का का ग्रांड रिसेप्शन मुंबई में 21-22 दिसंबर को रखा जा सकता है। हालांकि एक अखबार के अनुसार विराट कोहली ने मुंबई में 26 दिसंबर को एक ग्रांड रिसेप्शन का आयोजन किया है। कुल मिलाकर विराट और अनुष्का शर्मा के प्रेम सम्बंध को अब नया नाम मिलने जा रहा है। दोनों काफी लम्बे समय से उनकी शादी की अटकले लगाई जा रही थी लेकिन अब यह तय हो गया कि दोनों बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं।

खेल-कूद

पंजाब किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पांड्या पर लगा 12 लाख का जुर्माना

Published

on

Loading

मुल्लांपुर। आईपीएल 17 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया है। इस रोमांचक मैच में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की पूरी टीम 19.1 ओवर में 183 पर सिमट गई। वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

बीसीसीआई ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है। जिसमें बताया गया है कि इस सीजन में टीम मुंबई की यह पहली गलती थी, इसलिए आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार सबसे न्यूनतम दंड दिया गया है।

बात अगर मैच की करें तो 193 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने 25 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और मुंबई ने 9 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया। एमआई वर्तमान में सात मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

Continue Reading

Trending