Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा ने कासिग की हत्या की पुष्टि की

Published

on

Loading

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिक पीटर कासिग की इस्लामिक स्टेट द्वारा हत्या किए जाने पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस की तरफ से जारी ओबामा के बयान में कहा गया, “कासिग को आतंकवादी संगठन ने शैतानी कृत्य के जरिए हमसे छीन लिया, जो अमानवीयता से जुड़ी हुई है।”

सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो में नकाब पहने एक आतंकवादी कटे हुए सिर के सामने खड़ा है और उसका दावा है कि यह सिर कासिग का है।

ओबामा ने कहा, “आज, हम अब्दुल रहमान कासिग के परिजन और परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं और उनके लिए प्रार्थना करते हैं। हम इस दुख की घड़ी में उनके तकलीफ का अंदाजा नहीं लगा सकते।”

राष्ट्रपति ने कासिग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सीरिया संघर्ष में घायल हुए लोगों की जान बचाने का काम किया था और उसके काम को स्वार्थरहित करार दिया।

उन्होंने कहा, “आज हम सबको तकलीफ हो रही है, आज हम अच्छाई और दृढ़ता भरे अदम्य स्वभाव को भी याद करते हैं जो कि अब्दुल रहमान कासिग में कूट-कूट कर भरी हुई थी और जो कि मानवता को एक करता है, अंतत: यह रोशनी इस्लामिक स्टेट के अंधकार पर जीत दिलाएगी।”

कासिग इस्लामिक स्टेट द्वारा बंधक बनाया गया तीसरा अमेरिकी नागरिक था, जिसकी सिर काट कर हत्या कर दी गई।

Step 5 once you’re satisfied with your selection and everything looks to be in place, click on the apply’ button on the bottom right of investigate the site itunes to sync the ringtone with your iphone

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending