Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया से छीना एशेज

Published

on

Loading

नॉटिंघम। स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन के बल पर इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए चौथे एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया को पारी व 78 रनों से हरा दिया और पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ब्रॉड (15-8) की धारदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी 60 रनों पर समेटने के बाद बेन स्टोक्स (36-6) की धारदार गेंदबाजी के बल पर आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शनिवार को 253 रनों पर समेट दी।

ब्रॉड और स्टोक्स ने टेस्ट की एक पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ब्रॉड मैन ऑफ द मैच चुने गए। इंग्लैंड में एशेज में आस्ट्रेलिया की यह लगातार चौथी हार है। इंग्लैंड ने जोए रूट (130) की शतकीय पारी के बल पर पहली पारी में 391 रन बनाए। रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो (74), कप्तान एलिस्टर कुक (43) और मोइन अली (38) ने अहम योगदान दिए। दूसरे दिन के स्कोर सात विकेट पर 241 रनों से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को सिर्फ 10.2 ओवर और संघर्ष कर सकी।

शुक्रवार को नाबाद लौटे एडम वोग्स 51 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे, हालांकि पुछल्ले बल्लेबाज मिशेल स्टार्क (0), जोस हाजलेवुड (0) और नेथन लॉयन (4) उनका ज्यादा देर साथ नहीं निभा सके। सलामी बल्लेबाज-क्रिस रोजर्स (52) और डेविड वार्नर (64) ने 113 रनों की साझेदारी कर दूसरी पारी में शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन स्टोक्स की धारदार गेंदबाजी के आगे शेष कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।
स्टीव स्मिथ पांच और शॉन मार्श सिर्फ दो रन बना सके, जबकि क्लार्क ने 13 रनों की पारी खेली। इंग्लिश गेंदबाजों ने हालांकि अतिरिक्त के तौर पर 40 रन लुटाए। पहली पारी में कहर बरपाने वाले ब्रॉड को दूसरी पारी में एक विकेट मिला, जबकि मार्क वुड ने तीन बल्लेबाजों को चलता किया।

आस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में कप्तान माइकल क्लार्क (10) और मिशेल जॉनसन (13) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई की सीमा तक भी नहीं पहुंच सका। पांचवां टेस्ट मैच ओवल में 20 से 24 अगस्त तक खेला जाएगा। यह मैच क्लार्क के करियर का अंतिम मैच होगा। इसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

खेल-कूद

आईपीएल की व्यूअरशिप ने बनाया रिकार्ड, पहले दिन 16.8 करोड़ लोगों ने देखा मैच

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकाबले से हुआ था। आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर डिजनी स्टार के अनुसार, पहले दिन कुल 16.8 करोड़ लोगों ने इस मैच का आनंद लिया जो एक रिकॉर्ड है।

लीग के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर डिज़्नी स्टार नेटवर्क पर आईपीएल 2024 के शुरुआती दिन, 1276 करोड़ मिनट का वॉच-टाइम दर्ज किया गया, जो किसी भी आईपीएल सीजन के शुरुआती दिन के लिए सबसे अधिक है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, जियो सिनेमा को आईपीएल के पहले दिन 11.3 करोड़ दर्शक मिले थे। स्ट्रीमर ने दावा किया कि उसने आईपीएल 2023 के पहले दिन की तुलना में 51% की बढ़ोतरी दर्ज की है। एक बयान में कहा गया है कि पहले दिन जियो सिनेमा पर कुल देखने का समय 660 करोड़ मिनट था।

डिज़्नी स्टार नेटवर्क पर आईपीएल 2024 के उद्घाटन दिवस पर पहली बार 10 में से 8 कप्तान शामिल हुए। आईपीएल खिताब विजेताओं, विश्व कप चैंपियन, प्रतिष्ठित कोचों और खेल के दिग्गजों सहित प्रतिभाओं की एक स्टार-स्टडेड लाइन-अप ने उद्घाटन दिवस प्रस्तुत किया। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री बॉक्स में लौटे और भारत के विश्व चैंपियन हरभजन सिंह, इरफान पठान, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और के श्रीकांत के साथ शामिल हो गए। इसमें स्टीव स्मिथ और स्टुअर्ट ब्रॉड का डेब्यू हुआ, जो आईपीएल 2024 को प्रस्तुत करने में दिग्गज ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, जैक्स कैलिस और डेल स्टेन के साथ शामिल हुए। सीएसके के पूर्व सितारे अंबाती रायडू, मुरली विजय, एल बालाजी और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के साथ-साथ आईपीएल चैंपियन विनय कुमार और वेणुगोपाल राव 9 भाषाओं में डिज्नी स्टार के क्षेत्रीय फीड में सबसे आगे थे।

 

Continue Reading

Trending