Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईपीएल-2018 : पुराने रूतबे को बरकारर रखना चाहेगी सुपरकिंग्स

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास की सबसे सफल टीम की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे पहले आता है। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली इस टीम ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है तो वहीं लगभग हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। चेन्नई दो साल प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है, ऐसे में उसकी चुनौती अपने पुराने रूतबे को बनाए रखने की है।

फ्रेंचाइजी ने इस बार अधिकतर अपने वही खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है जो दो साल पहले टीम में थे। टीम की कप्तानी एक बार फिर धौनी के हाथों में हैं। उनके अलावा सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को टीम ने रिटने किया था।

वेस्टइंडीज के ड्वायन ब्रावो को फ्रेंचाइजी ने राइट टू मैच के जरिए अपने पास ही रखा।

इसके अलावा टीम ने इस बार टीम में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन को टीम में शामिल किया है।

वहीं मुरली विजय, केदार जाधव, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और इंग्लैंड के जोस बटलर जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं।

दो बार की विजेता के पास गेंदबाजी में अच्छी खासी ताकत है। टीम में युवा तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर, मार्क वुड और दक्षिण अफ्रीका के लुंगी नगिदी हैं।

पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए खेलने वाले दीपक चहर, के.एम. आसिफ और मोनू सिंह के रूप में अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है।

स्पिन विभाग में हरभजन और ताहिर टीम के मुख्य हथियार हैं वहीं बैकअप में कर्ण शर्मा के रूप में अच्छा विकल्प है।

टीम की ताकत उसका संयोजन है जो धौनी जैसे कप्तान के साथ और बेहतर लग रहा है। हालांकि इस टीम की एक कमजोरी यह है कि इसके 25 खिलाड़ियों में 11 खिलाड़ी 30 से ज्यादा उम्र के हैं जो खेल के छोटे प्रारुप में उसे दिक्कत दे सकते हैं।

टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वायन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, एन. जागाडेसान, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रूव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई।

Continue Reading

खेल-कूद

आईपीएल की व्यूअरशिप ने बनाया रिकार्ड, पहले दिन 16.8 करोड़ लोगों ने देखा मैच

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकाबले से हुआ था। आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर डिजनी स्टार के अनुसार, पहले दिन कुल 16.8 करोड़ लोगों ने इस मैच का आनंद लिया जो एक रिकॉर्ड है।

लीग के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर डिज़्नी स्टार नेटवर्क पर आईपीएल 2024 के शुरुआती दिन, 1276 करोड़ मिनट का वॉच-टाइम दर्ज किया गया, जो किसी भी आईपीएल सीजन के शुरुआती दिन के लिए सबसे अधिक है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, जियो सिनेमा को आईपीएल के पहले दिन 11.3 करोड़ दर्शक मिले थे। स्ट्रीमर ने दावा किया कि उसने आईपीएल 2023 के पहले दिन की तुलना में 51% की बढ़ोतरी दर्ज की है। एक बयान में कहा गया है कि पहले दिन जियो सिनेमा पर कुल देखने का समय 660 करोड़ मिनट था।

डिज़्नी स्टार नेटवर्क पर आईपीएल 2024 के उद्घाटन दिवस पर पहली बार 10 में से 8 कप्तान शामिल हुए। आईपीएल खिताब विजेताओं, विश्व कप चैंपियन, प्रतिष्ठित कोचों और खेल के दिग्गजों सहित प्रतिभाओं की एक स्टार-स्टडेड लाइन-अप ने उद्घाटन दिवस प्रस्तुत किया। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री बॉक्स में लौटे और भारत के विश्व चैंपियन हरभजन सिंह, इरफान पठान, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और के श्रीकांत के साथ शामिल हो गए। इसमें स्टीव स्मिथ और स्टुअर्ट ब्रॉड का डेब्यू हुआ, जो आईपीएल 2024 को प्रस्तुत करने में दिग्गज ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, जैक्स कैलिस और डेल स्टेन के साथ शामिल हुए। सीएसके के पूर्व सितारे अंबाती रायडू, मुरली विजय, एल बालाजी और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के साथ-साथ आईपीएल चैंपियन विनय कुमार और वेणुगोपाल राव 9 भाषाओं में डिज्नी स्टार के क्षेत्रीय फीड में सबसे आगे थे।

 

Continue Reading

Trending