Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल : सुपर किंग्स से हिसाब चुकता करना चाहेंगे नाइट राइडर्स

Published

on

कोलकाता,चेन्नई सुपर किंग्स,कोलकाता नाइट राइडर्स,इंडियन प्रीमियर लीग,ईडन गरडस,गौतम गंभीर, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला, यूसुफ पठान,महेंद्र सिंह धौनी, ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस

Loading

कोलकाता | चेन्नई सुपर किंग्स से मिली दो रनों की बेहद नजदीकी हार के बाद मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में गुरुवार को एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व वाली टीम के सामने होंगे। सात मैचों से सात अंक हासिल कर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूदा नाइट राइडर्स अब गुरुवार को जब अपने घरेलू मैदान ईडन गरडस में फिर से सुपर किंग्स का सामना करने उतरेगी तो उसका मकसद पिछली हार का हिसाब चुकता करने की होगी।

चेन्नई में मंगलवार को हुए मैच में सुपर किंग्स को केवल 134 पर रोकने के बाद नाइट राइडर्स जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे थे। धौनी के नेतृत्व वाले सुपर किंग्स ने हालांकि बाजी पलट दी और इस जीत की बदौलत टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। सुपर किंग्स ने इस संस्करण में खेले सात मैचों में छह में जीत हासिल की है। सुपर किंग्स के लिए हालांकि नाइट राइडर्स को उसी के घर में हराना बेहद मुश्किल होगा। पूर्व में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले को देखें को सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। सुपर किंग्स ने 15 मैचों में 10 बार नाइट राइडर्स को हराया है। सुपर किंग्स ने इस संस्करण में अपनी टीम में बहुत कम मौकों पर ही बदलाव किए हैं और उनकी टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। दूसरी ओर, नाइट राइडर्स टीम में लगातार कई प्रयोग करते देखे गए। टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज कैरेबियाई सुनील नरेन पर बुधवार को ऑफ स्पिन गेंदें डालने पर लगी रोक के बाद संभव है कि नाइट राइडर्स एक बार फिर किसी बदलाव के साथ उतरें। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर अगर टॉस जीतते हैं तो लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं या पहले बल्लेबाजी करना। पिछले मैच में 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स टीम असफल रही थी। नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी का दारोमदार रोबिन उथप्पा, मनीष पांडेय, गंभीर जैसे खिलाड़ियों पर होगा। उथप्पा ने पिछले मैच में 39 रनों की तेज पारी खेली थी।

यूसुफ पठान को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। साथ ही यह भी देखना होगा कि गंभीर अपने मुख्य गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को टीम में वापस ले आते हैं या आस्ट्रेलियाई पैट कमिंस पर भरोसा दिखाते हैं। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम और ड्वायन स्मिथ का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा। गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, ड्वायन स्मिथ और आशीष नेहरा सुपर किंग्स के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और टीम के प्रशंसकों को यहां भी उनसे ऐसी ही उम्मीदें होंगी।

टीम (संभावित) :

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, उमेश यादव, मनीष पांडेय, सुर्यकुमार यादव, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सुमीत नरवाल, शेल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, के. सी. करियप्पा, वैभव रावल, शाकिब अल हसन, मोर्ने मोर्कल, पैट कमिंस, रायन टेन डोशेट, आंद्रे रसेल, ब्रैड हॉज, अजहर महमूद, जोहान बोथा।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।

नेशनल

पीएम मोदी की लोगों से अपील, इस बात मतदान का नया रिकार्ड बनाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी सीटों पर वोटर्स से वोट देने की अपील की है। साथ ही आग्रह किया कि इस बार मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है। आज मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट ‘भारत’ को सशक्त बनाएगा. इसलिए ध्यान रहे,पहले मतदान, फिर जलपान है।

वहीँ केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लिखा, आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है। आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो। जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएँ पहुँचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो।

Continue Reading

Trending