मुख्य समाचार
आईपीएल-8 : प्लेऑफ उम्मीदें बरकरार रखने उतरेंगे मुंबई इंडियंस

चेन्नई | लगातार चार मैच जीतकर टूर्नामेंट में वापसी कर चुके मुंबई इंडियंस अब शुक्रवार को जब एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में शीर्षस्थ टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने उतरेंगे तो उनका मकसद जीत के साथ प्लेऑफ में प्रवेश करने की उम्मीदें जिंदा रखने की होगी। आईपीएल-8 में मुंबई इंडियंस अब तक 10 मैचों से 10 अंक हासिल कर पांचवें पायदान पर है।
सुपर किंग्स 10 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हासिल कर शीर्ष पर मौजूद हैं और यदि वे यह मैच जीत जाते हैं तो उनका प्लेऑफ में प्रवेश पक्का हो जाएगा। सुपर किंग्स भी पिछले दो मैचों में मिली लगातार हार से खुद को उबारना चाहेगी और जीत के साथ प्लेऑफ में अपना प्रवेश सुनिश्चित करना चाहेगी। सुपर किंग्स आईपीएल-8 में इससे पहले मुंबई इंडियंस को हरा चुकी है। हालांकि तब से मुंबई की टीम में काफी परिवर्तन आ चुका है और टीम हर परिस्थिति में जीतने के जज्बे से लैस नजर आने लगी है। मुंबई के लिए हालांकि एक परेशानी की बात है कि उनके तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, क्योंकि चेन्नई में श्रीलंका के खिलाड़ियों के खेलने पर रोक है।
इस मैच में मिशेल मैक्लेनगन, मलिंगा की जगह ले सकते हैं। दूसरी ओर सुपर किंग्स के दमदार अभियान पर पिछले दो मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाम लगा दी। पिछले दोनों ही मैचों में महेंद्र सिंह धौनी की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में संघर्ष करती नजर आई है।
टीम (संभावित) :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडिल सिमंस, अंबाती रायडू, अभिमन्यू मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मर्चेट डे लांज, पवन सुयाल, श्रेयष गोपाल, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्लेनगन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखारे, नितीश राणा, सिद्धेष लाड, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचित, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार।
प्रादेशिक
प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आज पुण्यतिथि है। ऐसे में देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है। सीएम योगी ने ट्वीट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शुचिता, सादगी एवं पारदर्शिता की साकार मूर्ति, भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष एवं स्वाधीन भारत के प्रथम राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
बता दें कि सादगी की मिसाल डॉ. राजेंद्र प्रसाद का व्यक्तित्व हर किसी को हमेशा से प्रभावित करता रहा। डॉ. प्रसाद ने कई मिसालें देश के सामने रखी थीं। उन्हें राष्ट्रपति के रूप में जितना वेतन मिलता था, उसका आधा वो राष्ट्रीय कोष में दान कर देते थे।
-
आध्यात्म4 days ago
ये हैं भारत के अजीबोगरीब मंदिर, सभी एक से बढ़कर एक
-
लाइफ स्टाइल2 weeks ago
अगर आपको हमेशा जवान रहना है तो खाएं ये 8 सुपर फ़ूड
-
ऑफ़बीट2 weeks ago
इस देश में हर महीने मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप!
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 weeks ago
इस देश पर दिखने लगा वैक्सीन की 2 डोज का असर, 94% मामले घटे
-
अन्तर्राष्ट्रीय6 days ago
पृथ्वी की इन चार जगहों पर होती है आग की बारिश, रहता है सबसे ज्यादा तापमान
-
ऑफ़बीट2 weeks ago
वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा सके इस जलकुंड का रहस्य, ताली बजाते ही उबलने लगता है पानी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 weeks ago
श्रीलंका ने भारत को खुश करने के लिए संसद में इमरान का भाषण किया रद्द
-
खेल-कूद2 weeks ago
आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, देखें पूरी लिस्ट