Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जेकेपी ने लड़कियों को शिक्षित और सक्षम दोनो बनाया हैः अनुप्रिया

Published

on

सेल्फि डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम, डा. विशाखा त्रिपाठी, अनुप्रिया पटेल, बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा

Loading

सेल्फि डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम, डा. विशाखा त्रिपाठी, अनुप्रिया पटेल, बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा

self defence programme in mangarh

भक्तिधाम (मनगढ़, कुंडा- प्रतापगढ़)। वर्तमान परिवेश में महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में आत्‍म निर्भर हो रही हैं इसके लिए उनके मा‍नसिक विकास के साथ-साथ उनका शारीरिक रूप से सशक्‍त होना अनिवार्य है। शिक्षा द्वारा यदि महिलाओं के मानसिक विकास में वृद्धि होती है तो वहीं यदि महिलाओं को आत्‍मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जाय तो उनके अंदर की असुरक्षा का भाव समाप्‍त हो जाएगा। जिससे उनके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी। इसी को ध्‍यान में रखते हुए लड़कियों की शिक्षा के प्रति पहले से ही समर्पित जगतगुरू कृपालु परिषत् ने लड़कियों की आत्‍मरक्षा के लिए सेल्‍फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।

भक्तिधाम मनगढ़ में पिछले कई दिनों से चल रहे इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आज प्रदर्शन किया गया। जेकेपी की अध्‍यक्षा डा. विशाखा त्रिपाठी की देख-रेख में शुरू हुए इस प्रोग्राम में प्रशिक्षण यश भारती पुरस्‍कार से सम्‍मानित ट्रेनर अभिषेक यादव ने दिया जबकि पूरे कार्यक्रम को जेकेपी के सचिव राम पुरी ने संचालित किया।

ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेकेपी की अध्‍यक्षा डा. विशाखा त्रिपाठी ने कहा कि आज लड़कियों की शिक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। उनके प्रति होने वाले अपराधों के मद्देनजर यह ट्रेनिंग प्रोग्राम उनके बहुत काम आएगा। इससे उनके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी जिससे वे समाज में एक मुकाम हासिल करने में कामयाब होंगी।

सेल्‍फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रदर्शन में बतौर मुख्‍य अतिथि पंहुचीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य व परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जगद्गुरू कृपालु परिषत् ने लड़कियों के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने की यह जो मुहिम चलाई है वह वास्‍तव में काबिले तारीफ है। परिषत् ने सिर्फ अपने विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियों की ही नहीं बल्कि क्षेत्र के अन्‍य विद्यालयों की लड़कियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल कर समाजसेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

उन्‍होंने कहा कि परिषत् की अध्‍यक्षा बड़ी दीदी विशाखा त्रिपाठी जी ने श्रीमहाराज जी के सेवा कार्यों का न सिर्फ गति देने का कार्य किया है बल्कि उसे और ऊचाइयां भी प्रदान की हैं। आज देश के हर कोने से अक्‍सर ल‍ड़कियों के प्रति अपराध की घटनाएं होती रहती हैं जिससे निपटने का काम सिर्फ पुलिस या प्रशासन का नहीं है इसके लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आना होगा क्‍योंकि यह एक सामाजिक समस्‍या है।

उन्‍होंने कहा कि लड़कियां के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए इस तरह के सेल्‍फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम काफी उपयोगी साबित होंगे। मैं परिषत् के सचिव राम पुरी जी का भी आभार व्‍यक्‍त करती हूं कि उन्‍होंने इतने व्‍यापक स्‍तर पर ऐसे प्रोग्राम को सफलता पूर्वक आर्गनाइज किया।  अनुप्रिया ने कहा मैं एक बार फिर जगद्गुरू कृपालु परिषत् की अध्‍यक्षा विशाखा त्रिपाठी व परिषत् से जुड़े सभी लोगों का इस बात के लिए आभार प्रकट करना चाहती हूं कि उनके मन में इस सामाजिक समस्‍या से निपटने का ख्‍याल आया और उन्‍होंने इसे मूर्त रूप भी प्रदान किया।

कार्यक्रम में पधारे बॉलीवुड स्‍टार रणदीप हुड्डा ने कहा कि आज के दौर में सशक्त महिला ही आदर्श परिवार और मज़बूत समाज का आधार होती है। मुझे भक्ति धाम आकर हैरत भी है और बेहद खुशी भी। ग्रामीण इलाके में एक साथ इतनी छात्राओं का आत्म विश्वास और उनका जज़्बा देखकर हैरानी है तो वहीं इस बात की बेहद खुशी और पूरा विश्वास है कि यही लड़कियां न सिर्फ खुद को सुरक्षित करने में सक्षम हैं बल्कि आने वाले दिनों में देश की युवा शक्ति में भी इनका पूरा योगदान होगा। आत्म रक्षा आज हर लड़की की जरुरत है और मुझे यकीन है कि सामने कैसी भी चुनौती हो, आज मेरे सामने जो छात्राएं मौजूद हैं वो हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है और भविष्य में वे अपने हर सपने को पूरा करने में कामयाब होंगीं।

उन्‍होंने कहा कि मैं जगदगुरु कृपालु परिषत ऐजुकेशन की प्रेसीडेन्ट डा. विशाखा त्रिपाठी और सेक्रेटरी राम पुरी को इस महान प्रयास के लिए दिली मुबारकबाद देता हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जगदगुरु कृपालु परिषत ऐजुकेशन सफलता के लगातार नए मुकाम हासिल करेगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि ऐसे हर आयोजन में मेरा पूरा समर्थन आपके साथ है।

कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व अन्‍य गणमान्‍य नागरिकों सहित सभी का आभार प्रकट करते हुए परिषत् के सचिव राम पुरी ने कहा कि श्री महाराज जी ने सामान्‍य जन की सेवा के लिए जो अभियान चलाया था उसे हम लोग उसी दृढ़ता के साथ आगे बढ़ाते रहेंगे। परिषत् का उद्देश्‍य बालिकाओं को शिक्षित बनाने के साथ-साथ उन्‍हें समर्थ व सक्षम बनाना भी है। राम पुरी ने विश्‍वास दिलाया कि हम आगे भी इस तरह के प्रोग्राम चलाते रहेंगे।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्‍ट अतिथि पधारीं उप्र पुलिस के महिला सम्‍मान प्रकोष्‍ठ की महानिदेशक सुतापा सान्‍याल ने कहा कि जेकेपी ने एक ऐसा नेक काम किया है जिसकी जरूरत आज समाज की प्रत्‍येक महिला को है। हम लोगों के सामने आए दिन इस तरह के केस आते रहते हैं जिसमें महिलाओं की कमजोरी का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्‍व उनके खिलाफ अपराध करते रहते हैं। लड़कियां यदि अपने आप में सक्षम होंगी तो ऐसे अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी और ऐसे तत्‍वों को सही सबक भी मिलेगा। सपा नेत्री जूही सिंह ने प्रोग्राम की सराहना करते हुए कहा कि जगद्गुरू कृपालु परिषत् के इस कार्य की जितनी प्रशंसा किया जाय वह कम है। लड़कियों को आत्‍मरक्षा के लिए इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम में बढ़-चढ कर हिस्‍सा लेना चाहिए।

बताते चलें कि पांच सितंबर से 17 सितंबर तक चले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का प्रदर्शन लगभग 5700 छात्राओं के साथ किया गया। यह प्रदर्शन लिमका बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सिर्फ कृपालु महाविद्लाय की लड़कियों को ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्र के तमाम विद्यालयों की छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending