Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

टी-20 विश्व कप : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Published

on

टी-20 विश्व कप, भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, ईडन र्गाडन्स स्टेडियम

Loading

टी-20 विश्व कप, भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, ईडन र्गाडन्स स्टेडियम

टी-20 विश्व कप 2016

कोलकाता| भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में शनिवार को जारी आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-10 के ग्रुप-2 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। बारिश के कारण आई बाधा के बाद यह मैच 18-18 ओवरों का कर दिया गया है। भारतीय टीम अपरिवर्तित है। धौनी ने नागपुर में हार के बाद भी अपनी टीम पर भरोसा किया है। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। पहले यह मैच भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होना था लेकिन गरज के साथ आई बारिश के बाद पूरा मैदान पूरी तरह ढक दिया गया। बारिश सात बजे के करीब रुक कई लेकिन आउटफील्ड गीला था, लिहाजा उसे सुखाने का काम शुरू किया गया और टॉस 8.10 बजे करने का फैसला किया गया। दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। भारत को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी, तो वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की थी।

बारिश के कारण आई बाधा के बाद मैच 18-18 ओवरों का हुआ

भारत को इस मैच में जीत की दरकार है। वहीं पाकिस्तान भी मैच जीत कर अंक तालिका में ऊपर बढ़ना चाहेगा। पाकिस्तान हालांकि टी-20 और 50 ओवरों के विश्व कप में भारत से नहीं जीत पाया है। उसकी कोशिश इस इतिहास को बदलने की होगी।

टीम :

भारत : महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा

पाकिस्तान : शाहिद अफरीदी (कप्तान), शरजील खान, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, उमर अकमल, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद समी।

नेशनल

वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी होंगे नए नौसेना चीफ, 30 अप्रैल को संभालेंगे पदभार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख होंगे। दिनेश त्रिपाठी 30 अप्रैल को अपना नया पदभार संभालेंगे और इसी दिन मौजूदा नेवी चीफ आर हरि कुमार सेवानिवृत होंगे।दिनेश त्रिपाठी अभी नौसेना स्टाफ के वाइस चीफ हैं। वे इससे पहले पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं। अपने 39 साल लंबे करियर में उन्होंने भारतीय नौसेना के कई अहम असाइनमेंट्स पर काम किया है।

वाइस एडमिरल त्रिपाठी का 15 मई 1964 को जन्म हुआ था और एक जुलाई 1985 में वह भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ वाइस एडमिरल त्रिपाठी का करीब 30 वर्ष का लंबा और विशिष्ट करियर रहा है। नौसेना के उप प्रमुख का पद संभालने से पहले वह पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं।

उन्होंने आईएनएस विनाश की भी कमान संभाली थी। रियर एडमिरल के तौर पर वह ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग रह चुके हैं। वह भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट भी रह चुके हैं। सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला के पूर्व छात्र वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने गोवा के नेवल वॉर कॉलेज और अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज में भी कोर्स किया है। उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और नौसेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Continue Reading

Trending