Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

आंचलिक विज्ञान नगरी में नवप्रवर्तन पर कार्यशाला का आयोजन

Published

on

आंचलिक विज्ञान नगरी, नवप्रवर्तन पर कार्यशाला का आयोजन, विषय ‘तोड़-फोड़-जोड़’

Loading

आंचलिक विज्ञान नगरी, नवप्रवर्तन पर कार्यशाला का आयोजन, विषय ‘तोड़-फोड़-जोड़’

लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ एवं इन्नोवेशन सेन्टर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उ0प्र0 के सहयोग से नवप्रवर्तन पर आधारित कई कार्यशालायें विभिन्न प्रकार के स्कूल समूह के लिए आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम की इसी श्रंखला में आज दिनांक 29 मार्च को एक दिवसीय कार्यशाला जिसका उप विषय ‘तोड़-फोड़-जोड़’ था, का आयोजन केन्द्र के परिसर में किया गया जिसमें विकास खण्ड मलिहाबाद के भिन्न-भिन्न सरकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों करीब 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यशाला से संबंधित युक्तियों को समझाने के उपरान्त आमंत्रित विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों जैसे यांत्रिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं इलेक्ट्रिकल के स्टाॅलों में विभाजित कर उन्हें नवाचार पर आधारित गतिविधि करने हेतु प्रेरित किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों ने छत के पंखे, टेलीफोन, स्त्री, कम्प्यूटर इत्यादि को खोलना, पुनःनिर्माण या उनका पुनः इस्तेमाल किया जाना सीखा। इस प्रकार तोड़-फोड़-जोड कार्यशाला विद्यार्थियों को उनके दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले उत्पादों के पीछे के वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझने के साथ ही विश्व की समस्याओं के समाधान हेतु अपने नवविचारों के विस्तार का मौका भी मिला। इलेक्ट्रानिक्स एवं रोबोट्स प्रयोग के अंतर्गत विद्यार्थियों ने केन्द्र में स्थापित ‘‘नवप्रवर्तन’’ केन्द्र के भ्रमण के साथ विभिन्न इलेक्ट्रानिक्स तथा रोबोट की विस्तृत कार्य प्रणाली को समझा।

कार्यक्रम के अंत आमंत्रित बच्चों को विज्ञान एवं चमत्कार पर आधारित प्रदर्शन दिखाया गया जिसे देखकर बच्चें प्रफुल्लित हुए और विज्ञान के रहस्य को समझा। इसके उपरान्त उन्हें केन्द्र की सम्पूर्ण दीर्घाओं का भ्रमण भी कराया गया। कार्यक्रम की इसी श्रंखला में दिनांक 30.3.2016 को विकास खण्ड मोहनलालगंज लखनऊ के विभिन्न ग्रामीण विद्यार्थियों हेतु उक्त कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिसमें लगभग 100 विद्यार्थी भाग लेगें।

नेशनल

प्रधानमंत्री के मन पर छाईं सीतापुर की ‘ड्रोन दीदी’

Published

on

Loading

लखनऊ| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ की। मन की बात में इस बार भी उत्तर प्रदेश छाया रहा। पीएम मोदी ने युवाओं व महिलाओं का भी जिक्र किया। एक तरफ उन्होंने सीतापुर की ‘ड्रोन दीदी’ से बातचीत की तो दूसरी तरफ अपने वाराणसी दौरे के दौरान लगी फोटो प्रदर्शनी के संस्मरण साझा करते हुए युवाओं को राह दिखाई।

पीएम ने सीतापुर की ‘नमो ड्रोन दीदी’ से भी की बात

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुर की ड्रोन दीदी सुनीता देवी से भी बात की। प्रधानमंत्री ने ड्रोन दीदी के परिवार व उनके विषय में जाना। सुनीता ने बताया कि उनकी पढ़ाई बीए तक हुई है। परिवार में माता जी, पति व दो बच्चे हैं। खेतीबाड़ी कर जीविकोपार्जन चलता है। सुनीता ने बताया कि फूलपुर इफको कंपनी इलाहाबाद में उन्होंने ट्रेनिंग ली। सीतापुर कृषि विज्ञान केंद्र में पहली बार ड्रोन देखा था। पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि पहले दिन आपको ड्रोन दिखाया होगा या फिर कुछ बोर्ड-कागज पर पढ़ाया गया होगा, फिर मैदान में ले जाकर प्रैक्टिस कराया गया। सुनीता ने बताया कि जब हम लोग गए थे। उसके दूसरे दिन से ट्रेनिंग शुरू हुई। पहले तो थ्योरी पढ़ाई गई थी, फिर क्लास चली। ड्रोन में क्या क्या पार्ट हैं, कैसे-कैसे क्या क्या करना है, ये सारी चीजें पढ़ाई गईं। तीसरे दिन पेपर हुआ। उसके बाद कंप्यूटर पर भी सुनीता ने प्रश्न पत्र हल किए। पहले क्लास चली, उसके बाद में टेस्ट लिया गया फिर प्रेक्टिकल करवाया गया था। ड्रोन कैसे उड़ाना है, कैसे कंट्रोल संभालना है। यह सारी चीजें सिखाई गई थीं।

सुनीता ने बताया कि बरसात में दिक्कत होती है। फसल बड़ी हो रही है। ऐसे में मेड़ पर खड़े होकर ड्रोन से काम कर सकते हैं। कोई कीड़ा मकोड़ा यदि खेत के अंदर है तो हमें सावधानी बरतनी रहेगी। अभी तक हम 35 एकड़ खेत में स्प्रे कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के सवाल पर सुनीता ने बताया कि किसान भी इससे संतुष्ट हो रहे हैं। उन्हें भी बहुत अच्छा लग रहा है। समय की भी बचत हो रही है। हम लोगों को सिर्फ आकर खेत बताना पड़ता है कि कहां से कहां तक मेरा खेत है। मात्र आधे घंटे में ही इस काम को पूरा कर लिया जाता है। ड्रोन देखने के लिये भी बहुत सारे लोग आ जाते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा एक मिशन है लखपति दीदी बनाने का। देश भर की बहनें सुन रही हैं, आज एक ड्रोन दीदी पहली बार मेरे साथ बात कर रही हैं। आप क्या कहना चाहेंगी। इस पर सुनीता ने कहा कि मेरे जैसी हजारों बहनें आगे आएं और ड्रोन दीदी बनें। मेरे साथ हजारों लोग खड़े होंगे तो मुझे बहुत खुशी होगी और लगेगा कि हम अकेले नहीं हैं। बहुत सारे लोग हमारे साथ में ड्रोन दीदी के नाम से पहचाने जाएंगे। पीएम मोदी ने सुनीता को बधाई देते हुए कहा कि नमो ड्रोन दीदी देश में कृषि को आधुनिक बनाने का बड़ा माध्यम बन रही हैं।

हुनर व प्रतिभा दिखाने में सोशल मीडिया ने लोगों की बहुत मदद की है

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन पहले मैं वाराणसी में था। वहां शानदार फोटो प्रदर्शनी देखी। काशी और आसपास के युवाओं ने कैमरे में जो मूवमेंट कैप्चर किये हैं, वे अद्भुत हैं। इसमें काफी फोटोग्राफ ऐसी हैं, जो मोबाइल के कैमरे से खींची गई थी। वाकई आज जिसके पास मोबाइल है, वह कंटेंट क्रिएटर बन गया है। सोशल मीडिया ने हुनर और प्रतिभा दिखाने में लोगों की बहुत मदद की है। भारत के हमारे युवा साथी कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में कमाल कर रहें हैं। कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो, हमारे युवा साथी अलग अलग विषयों पर अलग अलग कंटेंट साझा करते हुए मिल जाएंगे। टूरिज्म हो, पब्लिक पार्टिसिपेशन हो या फिर प्रेरक जीवनयात्रा, इनसे जुड़े तरह-तरह के कंटेंट सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। कंटेंट क्रिएट कर रहे देश के युवाओं की आवाज आज बहुत प्रभावी बन चुकी है। उनकी प्रतिभा को सम्मान देने के लिये देश में नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड शुरू किए गए हैं। इसके तहत अलग अलग कैटेगरीज में उन चेंजमेकर्स को सम्मानित करने की तैयारी है, जो सामाजिक परिवर्तन की प्रभावी आवाज बनने के लिये टेक्नोलोजी का उपयोग कर रहे हैं। यह कान्टेस्ट MYGOV पर चल रहा है। मैं कंटेंट क्रिएटर्स को इससे जुड़ने के लिए आग्रह करुंगा। आप भी अगर ऐसे इन्टरेस्टिंग कंटेंट क्रिएटर्स को जानते हैं तो उन्हें नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड के लिये जरूर नॉमिनेट करें ।

Continue Reading

Trending