Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश में

Published

on

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश में

Loading

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश में

उज्जैन| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। वह उज्जैन में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय विचार कुंभ के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे और विश्व के नाम सिंहस्थ का सार्वभौम अमृत संदेश जारी करेंगे। इस मौके पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना सहित पांच देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

आधिकारिक तौर पर जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार की सुबह दिल्ली से 10.30 बजे इंदौर आएंगे। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 10.55 बजे भारतीय वायुसेना के हेलीकॅाप्टर से इंदौर विमानतल से निनौरा (उज्जैन) जाएंगे।

प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक निनौरा में अंतर्राष्ट्रीय विचार कुंभ के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे और विश्व के नाम सिंहस्थ का सार्वभौम अमृत संदेश जारी करेंगे। उसके बाद दोपहर 12.35 से 12.50 बजे तक विचार कुंभ स्थल पर अतिथियों से भेंट करेंगे।

प्रधानमंत्री दोपहर 1.05 बजे निनौरा (उज्जैन) से इंदौर के लिए रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे इंदौर विमानतल आएंगे और वहां से दोपहर 1.35 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

उज्जैन के विचार महाकुंभ समापन मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। सत्र की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी।

नेशनल

कर्नाटक के मंत्री बोले- मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए। मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है।

“दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था”

तंगाडागी ने कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी। जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं- पकौड़े बेचो, उन्हें शर्म आनी चाहिए।” कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!” भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Continue Reading

Trending