Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

IIT दिल्ली में जॉन केरी ने की भारतीयों की जमकर तारीफ

Published

on

अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी, भारत दौरे के तीसरे दिन, आईआईटी दिल्ली, प्रेजिडेंट ओबामा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Loading

अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी, भारत दौरे के तीसरे दिन, आईआईटी दिल्ली, प्रेजिडेंट ओबामा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

john kerry in iit delhi

जाम पर ली चुटकी तो पीएम मोदी को सराहा

नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी अपने भारत दौरे के तीसरे दिन आज आईआईटी दिल्ली पहुंचे। केरी ने कैंपस में छात्रों को संबोधित करते हुए भारतीयों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत में जहां भी जाता हूं वहां एक रचनात्मक डिबेट और भविष्य के प्रति महत्वाकांक्षी दृष्टि पाता हूं। शायद यह इंडियन डीएनए में है।’

जॉन केरी ने कहा कि प्रेजिडेंट ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निजी स्तर पर अपने संबंधों को विकसित किया है। उन्होंने कहा कि इस वजह से दोनों देशों के विजन में कोई मतभेद नहीं है। इंडिया आज की तारीख में एक बड़ी ताकत है। जॉन केरी ने आईआईटी के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हिंसक अतिवाद की वजहों तक पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि इनके अलग-अलग कारणों को समझने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। केरी ने कहा कि जब दुनिया के देश चीजों से निपटने के लिए ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं वैसे में अमेरिका और इंडिया इंटरनैशनल नियमों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

केरी को दिल्ली में ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा। जब वह सोमवार को दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट से निकले तो एक घंटे तक जाम में फंसे रह गए थे। बुधवार को भी भारी बारिश के कारण दिल्ली थम गई और ऐसी आशंका थी कि आईआईटी दिल्ली में उनका प्रोग्राम रद्द हो सकता है। हालांकि केरी कैंपस पहुंचने में कामयाब रहे। उन्होंने दिल्ली की सड़कों का नजारा देखा ही होगा। ऐसे में आईआईटी में दिल्ली के जाम को लेकर उन्होंने चुटकी भी ली। उन्होंने स्टूडेंट्स से पूछा कि क्या आप यहां नाव से पहुंचे हैं?

जॉन केरी ने कहा, ‘इंडिया अगले साल आंट्रप्रन्योरशिप समिट को-होस्ट करने जा रहा है। इससे इंडियन आंट्रप्रन्योरशिप को निखरकर सामने आने का मौका मिलेगा। इंडिया ने जीएसटी और नए बैंकरप्सी कानूनों को पास कर विदेशी निवेश को आकर्षित करने में एक बड़ा कदम उठाया है।’ केरी ने इस दौरान साउथ चाइना सी विवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चीन और फिलीपीन्स को इंटरनैशनल कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि साउथ चाइना सी विवाद का निपटारा शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।

केरी ने कहा कि प्रेजिडेंट ओबामा और पीएम मोदी के बीच गहरी समझ है। इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री ने मोदी द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी सराहना की। जॉन केरी ने कहा कि दुनिया भरे में फैल रहे आतंकवाद को कोई एक देश नहीं हरा सकता। उन्होंने कहा कि आतंदवाद पर सभी देशों को साथ मिलकर लड़ना होगा।

डॉनल्ड ट्रंप पर पूछे गए सवालों के जवाब में जॉन केरी ने कहा, ‘ध्रुवीकरण को किसी भी लिहाज से ठीक नहीं माना जा सकता। इससे असहिष्णुता और निराशा ही झलकती है। आपको अमेरिकी जनता के फैसले पर विश्वास करना चाहिए।’ जॉन केरी ने मोदी की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था।

नेशनल

कर्नाटक के मंत्री बोले- मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए। मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है।

“दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था”

तंगाडागी ने कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी। जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं- पकौड़े बेचो, उन्हें शर्म आनी चाहिए।” कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!” भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Continue Reading

Trending