Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘घायल वंस अगेन’: नई बोतल में पुरानी शराब

Published

on

'घायल वंस अगेन', सनी देओल, नई बोतल में पुरानी शराब

Loading

‘घायल वंस अगेन’ सनी देओल की 90 की बेहतरीन फिल्मों की याद दिलाने वाली फिल्म है, यह फिल्‍म एक ऐसे आदमी के बारे में हैं जो दुनिया की बुराईयों के खिलाफ अकेला ही खड़ा है, पर इतने सालों बाद ये फॉर्मूला थोड़ा पुराना हो गया है। एक अमीर व ताकतवर बिजनेसमैन का अपने बिगड़े हुए बेटे को, जिसने बेरहमी से एक एक्टिविस्ट की हत्या कर दी है बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना एक बहुत ही घिसा पिटा प्लॉट है और इसी घिसे पिट प्‍लाट पर सनी देओल जो इस फिल्म के को-राइटर और डायरेक्टर हैं, घायल फिल्म की सीक्वल बनाकर पेश करते हैं।

सनी देओल अपने उसी किरदार में अजय मेहरा को फिर एक बार पर्दे पर उतारते हैं। जिसे उस आदमी के खून के इल्जाम में जेल भेज दिया गया था, जिसने अजय मेहरा के पूरे परिवार को बिगाड़ दिया था। अजय कुछ कॉलेज स्टूडेंट के ग्रुप की रक्षा के लिए आता है, जो खतरे में पड़ जाते हैं। जब उन्हें उस बड़े कारोबारी के बेटे के हाथों हुई हत्या का वीडियो मिल जाता है। फिल्म में होने वाला ड्रामा काफी प्रिडिक्टेबल है, पर ये खूब सारे थ्रिलिंग एक्शन सींस से भरा है, जो आपकी धड़कनें बढ़ा देते हैं। कार की पीछा करने वाला सीन, जिसमें विलेन के आदमी छात्रों का पीछा कर रहे हैं वो बहुत ही खूबी से फिल्माया गया है। एक्शन डायरेक्टर डैन ब्रैडली फिल्म की गति को तेज बनाए रखते हैं और चंदन अरोड़ा की एडिटिंग आपको सीक्वेंस से बांधे रखती है। पर अफसोस ये बात फिल्म के किरदारों के बारे में नहीं कही जा सकती है।

मेलोड्रामा की हद बढ़ जाती है फिल्म के फाइनल एक्ट में, जब फिल्म का एक फालतू ट्विस्ट सामने आता है। फिल्म में एक लाउड फीमेल करेक्टर भी है, जिसे हद से ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया गया है। जहां तक हमारे हीरो सनी देओल की बात है, उनके पंच में अभी भी दम है। वो अपने एक्टर्स को बहुत ही खूबी से डायरेक्ट करते हैं, पर वो एक बेहतर स्क्रिप्ट चाहते हैं और हम भी। जब तक वो फिल्म के हद से लंबे क्लाइमेक्स में चॉपर में चढ़ते हैं, आप अपना सब्र खो चुके होंगे और चाहेंगे की बस ये फिल्म खत्म हो जाए। घायल वंस अगेन कुछ हद तक शायद देखने लायक है, पर ये पूरी तरह ओल्ड फैशन और प्रिडिक्टेबल भी है। मैं घायल वंस अगेन को 5 में से 2.5 स्टार देता हूं।

 

मनोरंजन

शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम लिया है। बालासाहब ठाकरे भवन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वॉइन की। बताया जा रहा है कि वे मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

इस अवसर पर गोविंदा ने कहा कि एकनाथ शिंदे जी का धन्यवाद, आज के दिन शिवसेना जॉइन करने का मतलब भगवान से मिली प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2009 तक कांग्रेस पार्टी का सांसद रहा। अब चौदह बरस के बनवास के बाद शिवसेना में शामिल हुआ हूं। गोविंदा ने कहा मुंबई अब पहले सुंदर और विकसित दिखाई पड़ रही है। यहां विकास के काम हो रहे हैं ।

इससे पहले शिंदे गुट के नेता कृष्णा हेगड़े ने गोविंदा से उनके आवास पर मुलाकात की थी, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वे शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। सीएम एकनाथ शिंदे की ओर से गोविंदा को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है। वे मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से ताल ठोक सकते हैं। शिवसेना यूटीबी ने अमोल कीर्तिकर को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। अगर शिवसेना शिंदे गुट ने टिकट दिया तो गोविंदा मुंबई ईस्ट वेस्ट पर अमोल कीर्तिकर को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।

Continue Reading

Trending