Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राहुल का मोदी पर वार, कहा नोटबंदी पर श्वेतपत्र जारी करें पीएम

Published

on

Loading

मोदी 8 नवंबर से अब तक बरामद हुए कालेधन का खुलासा करें : राहुल

नई दिल्ली | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर बुधवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने नोटबंदी का सच सामने लाने के लिए प्रधानमंत्री से श्वेत पत्र जारी करने को कहा। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित करने के बाद से अब तक बरामद की गई वास्तविक धनराशि का खुलासा करने की चुनौती दी।

उन्होंने कहा, “मोदीजी को स्पष्ट करना चाहिए कि आठ नवंबर के बाद से कितना कालाधन बरामद हुआ है?”

राहुल ने यहां कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, “मोदीजी ने देश के 50 परिवारों और एक प्रतिशत अत्यंत धनवान लोगों के लिए के लिए नोटबंदी ‘यज्ञ’ किया है।”

राहुल ने कहा, “कई लोगों को इसके कारण नुकसान झेलना पड़ा है। सरकार को इस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।”

उन्होंने मोदी को यह बताने को कहा कि ‘नोटबंदी के कारण देश को कितना आर्थिक नुकसान हुआ है।’

उन्होंने पूछा, “इस नीति की घोषणा के बाद से कितनी नौकरियां चली गई हैं? नोटबंदी के कारण कितने लोगों की जान चली गई? सरकार ने मृतकों के परिवारों को कोई मुआवजा क्यों नहीं दिया?”

राहुल ने प्रधानमंत्री को श्वेत पत्र में इन प्रश्नों का जवाब देने को कहा।

राहुल ने पूछा, “नोटबंदी लागू करने से पहले किससे विचार-विमर्श किया गया और क्या तैयारियां की गईं?”

उन्होंने पूछा, “इस कठोर नीति को लोगों पर थोपने से पहले विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों या भारतीय रिजर्व बैंक से सलाह क्यों नहीं ली गई?”

उन्होंने पूछा, “क्या सरकार आठ नवंबर से पहले के छह महीनों में अपने बैंक खातों में 25 लाख रुपये या इससे ज्यादा जमा कराने वाले सभी व्यक्तियों, संगठनों और संस्थाओं के नामों का खुलासा करेगी?”

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending