Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 296 अंक नीचे

Published

on

Loading

मुंबई, 25 सितंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 295.81 अंकों की गिरावट के साथ 31,626.63 पर और निफ्टी 91.80 अंकों की गिरावट के साथ 9,872.60 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.96 अंकों की तेजी के साथ 31,986.40 पर खुला और 295.81 अंकों या 0.93 फीसदी गिरावट के साथ 31,626.63 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32016.52 के ऊपरी और 31,474.56 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (1.20 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.87 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.55 फीसदी), रिलायंस (0.36 फीसदी), और टीसीएस (0.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – अडानी पोर्ट्स (3.29 फीसदी), कोटक बैंक (2.24 फीसदी), ल्यूपिन (2.20 फीसदी), टाटा स्टील (2.20 फीसदी) और आईटीसी (2.18 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 177.36 अंकों की गिरावट के साथ 15,432.53 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 329.90 अंकों की गिरावट के साथ 15,963.13 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.3 अंकों की गिरावट के साथ 9,960.10 पर खुला और 91.80 अंकों या 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 9,872.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,960.50 के ऊपरी और 9,816.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सभी में गिरावट रही। जिनमें प्रमुख रूप से रियल्टी (3.46 फीसदी), आधारभूत साम्रगी (1.98 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.75 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.58) और औद्योगिक (1.56 फीसदी) सेक्टर शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 541 शेयरों में तेजी और 2,020 में गिरावट रही, जबकि 171 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Continue Reading

बिजनेस

15 मिनट में फुल चार्ज होगा भारत में लांच हुआ ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, जानें कीमत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत में दुनिया का सबसे तेज़ चार्जिंग वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लांच हो गया है। ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर 15 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया के सबसे तेज चार्जिंग वाली ईवी है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने तेजी से चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लिए एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ पार्टनरशिप की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 3,24,999 रुपये की कीमत पर ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक ईवी छह शहरों में मौजूद एक्सपोनेंट के रैपिड चार्जिंग नेटवर्क पर 15 मिनट में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखती है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा, सड़क पर डाउनटाइम को कम करके और दक्षता को अधिकतम करके क्विक यह सुनिश्चित करता है कि हर यात्रा हमारे ड्राइवरों के लिए ठोस वित्तीय लाभ में तब्दील हो। वाहन पर दो लाख किलोमीटर या पांच साल, जो भी पहले हो, की वारंटी है।

एक्सपोनेंट एनर्जी ने एक बयान में कहा कि वह इस साल दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में 100 चार्जिंग स्टेशन शुरू करेगी, जबकि चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद में अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी। एक्सपोनेंट एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ अरुण विनायक ने कहा, अधिकतम राजस्व और कम लागत का यह दोहरा लाभ किसी अन्य ईवी या आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) वाहन की तुलना में यूजर द्वारा अपने एक्सपोनेंट-संचालित ईवी से प्राप्त होने वाले उच्चतम संभावित लाभ को अनलॉक करता है।

पैसेंजर ईवी में 8.8 किलोवाट आवर का बैटरी पैक है और यह एक बार चार्ज करने पर 126 किलोमीटर की सिटी ड्राइव रेंज प्रदान करता है। देश में यात्री तिपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में 53,537 इकाई को पार कर गई थी।

Continue Reading

Trending