Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

बिकानो ने त्योहारों के लिए लांच किया ‘मीठा बंधन’

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी बिकानो ने दिवाली एवं अन्य त्योहार के मद्देनजर 19 आकर्षक गिफ्ट पैक लांच किया है जिसमें मीठा बंधन, उत्तम, ड्राई फ्रूट डिलाइटस शामिल हैं। इन उत्पाद की खास बात यह है कि इसे चार से छह माह तक उपयोग में लाया जा सकता है। दिवाली प्रोडक्ट्स लांच के मौके पर बिकानो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा, हर बार की तरह इस साल भी हमने त्योहारों के मद्देनजर आकर्षक गिफ्ट पैक की श्रृंखला तैयार की है, जिसमें 19 प्रकार के सुंदर गिफ्ट पैक्स शामिल हैं। इसके अलावा 10-12 प्रकार की खास मिठाइयां भी शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स की खास बात ये है कि इनकी शेल्फ लाइफ 4-6 माह की है।

अग्रवाल ने कहा कि बिकानो अपने उत्पादों को सख्त गुणवत्ता मानकों के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण में तैयार करती हैं। स्वाद और उत्पादों के लंबे समय तक चलने की क्षमता, बाजार में प्रोडक्ट्स की निरंतर मांग को बढ़ा रही है जिसमें दिवाली की स्वादिष्ट मिठाइयों एवं नमकीन का लुत्फ दिवाली के बाद तक उठा सकते हैं।

Continue Reading

बिजनेस

रिलायंस जियो ने बनाया कीर्तिमान, डेटा खपत में चीन को पीछे छोड़ बना दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में अपनी धाक जमाने के बाद रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक नया वैश्विक रिकॉर्ड कायम किया है। रिलायंस जियो, डेटा ट्रैफिक में वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी बन गई है। पिछली तिमाही में कुल डेटा ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट दर्ज किया गया। वहीं दुनिया में डेटा ट्रैफिक में अब तक नंबर वन कंपनी रही चाइना मोबाइल लुढ़क कर नंबर दो पोजिशन पर पहुंच गई। उसके नेटवर्क पर डेटा खपत तिमाही में 40 एक्साबाइट से भी कम रही। चीन की एक और कंपनी चाइना टेलीकॉम डेटा खपत के मामले में तीसरे नंबर पर, तो भारत की एयरटेल चौथे नंबर पर रही। दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक आधार पर नजर रखने वाली टीएफिशियंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

5जी सेवाओं के शुरु होने के बाद, रिलायंस जियो के डेटा खपत में पिछले वर्ष के मुकाबले 35.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इस उछाल की मुख्य वजह है जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क और जियो एयर फाइबर का विस्तार। जियो नेटवर्क रिलायंस जियो के तिमाही नतीजों के मुताबिक जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर 10 करोड़ 80 लाख ग्राहक जुड़ चुके हैं और जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करीब 28 फीसदी हिस्सा अब 5जी नेटवर्क से आ रहा है। दूसरी तरफ जियो एयर फाइबर ने भी देश भर के 5,900 शहरों में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।

हालिया जारी तिमाही नतीजों में कंपनी ने जो आंकड़े मुहैया कराए हैं उनके मुताबिक जियो नेटवर्क पर प्रति ग्राहक मासिक डेटा खपत बढ़कर 28.7 जीबी हो गई है, जो तीन साल पहले केवल 13.3 जीबी थी। बताते चलें 2018 में भारत में एक तिमाही का कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक मात्र 4.5 एक्साबाइट था।

Continue Reading

Trending