Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राज ठाकरे का दावा, भारत लौटना चाहता है दाऊद, बीजेपी के लोग कॉन्ट्रेक्ट में

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया कि भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत लौटने की कोशिश कर रहा है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत कर रहा है।

राज ठाकरे ने दावा किया है कि 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम खुद भारत आना चाहता है। बीजेपी के लोग उसके कॉन्टैक्ट में हैं। अगर दाऊद की वापसी होती है तो बीजेपी इसका वोट के लिए इस्तेमाल करेगी। ठाकरे ने यह दावा गुरुवार को अपने फेसबुक पेज की लॉन्चिंग की मौके पर किया।

उन्होंने कहा, दाऊद अब विकलांग हो गया है। अत: वह भारत लौटने को इच्छुक है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत भी कर रहा है। सरकार उसे आम चुनाव से पहले लायेगी और उसका श्रेय लने का प्रयास करेगी। मैं कोई मजाक नहीं कर रहा हूं, बल्कि यह सच्चाई है जिसे आप बाद में एहसास करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘जब वह भारत लौटने को राजी हो जाएगा तब नरेंद्र मोदी सरकार इसका ढिंढोरा पीटेगी। यह भाजपा का एक राजनीतिक कदम होगा। जैसे ही चुनाव नजदीक आएगा, वे दाऊद को यहां ले आएंगे और कहेंगे कि हम दाऊद को पाकिस्तान से पकड़ कर लाए।’

बता दें कि दाऊद इब्राहिम मुंबई बम धमाकों का आरोपी है और उस घटना के बाद से वह भारत छोडक़र फरार हो गया था. अब वह पाकिस्तान में छुपा हुई है और भारत की एजेंसियां काफी सालों से पकडऩे की कोशिश कर रही हैं।

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending