Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बार्सिलोना हमला : हमलावर आतंकवादी की नए सिरे से तलाशी शुरू

Published

on

Loading

मेड्रिड, 19 अगस्त (आईएएनएस)| स्पेन में पैदल यात्रियों को ट्रक से कुचलने वाले फरार हमलावर आतंकवादी की तलाश में पूरे यूरोप में वृहद तलाशी अभियान शुरू किया गया है। स्पेन के प्रमुख महानगर बार्सिलोना में हुए इस आतंकवादी हमले में 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

अब पुलिस हमले के मुख्य साजिशकर्ता मोरक्को में जन्मे यूनीस अबुयाकूब की तलाश कर रही है।

बार्सिलोना के लास रैम्बलास में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक ट्रक से सैकड़ों पैदल यात्रियों को रौंद दिया।

अधिकारियों ने शुक्रवार की रात बताया कि बार्सिलोना हमले के बाद तटवर्ती कस्बे कैंब्रिल्स में इसी तरह के हमले को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों में शामिल 18 वर्षीय मूसा ओउकबीर को इससे पहले बार्सिलोना हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा था।

कैंब्रिल्स में भी आतंकवादियों ने एक ट्रक से पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

कैंब्रिल्स हमले में मारे गए आतंकवादियों में ओउकबीर के अलावा सईद अल्ला और मोहम्मद हाईचैम की पहचान कर ली गई है। अन्य दो आतंकवादियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने वास्तव में हमले में विस्फोटकों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी, जिससे कि बड़ी तबाही मचाई जा सके, लेकिन विस्फोटक पहले ही फट जाने के चलते उनकी यह योजना असफल रही।

स्पेन के अखबार ‘एल पैस’ के अनुसार, कैटालोनिया में पुलिस ने कहा है कि वे हमले की साजिश रचने वाले संदिग्ध 12 सदस्यीय जिहादियों के दल में शामिल रहे अबूयाकूब की तलाश कर रहे हैं।

आतंकवादियों द्वारा भविष्य में और हमले करने की आशंका के बीच संदिग्धों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

22 वर्षीय अबूयाकूब बार्सिलोना के उत्तरी रिपोल कस्बे में रहता था। अबुयाकूब के साथ पढ़ चुकी एक युवती ने अबुयाकूब को ‘शर्मीला व्यक्ति’ बताया है।

युवती ने समाचार पत्र ला वैनगार्डिया से कहा, वह तवज्जो पसंद नहीं था। वह शांत रहता था और कभी किसी परेशानी में नहीं पड़ा। आपको यह बताना बेहद चौंकाने वाला होगा कि यहां कोई इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता था कि वह ऐसा कर सकता था।

बार्सिलोना हमले के संबंध में अब तक रिपोल से तीन व्यक्तियों और एल्सानार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से तीन व्यक्ति मोरक्को के रहने वाले हैं और एक अन्य स्पेन का नागरिक है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे दो भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज से घर लौटते समय हुआ हादसा

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका में पढाई कर रहे तेलंगाना के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों छात्रों निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी की शनिवार रात एरिजोना के पियोरिया में उस समय जान चली गई, जब उनकी कार दूसरी कार से जा टकराई। दोनों की उम्र 19 वर्षीय थी।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था, वहीं गौतम कुमार जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर का रहने वाला था। दोनों एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे थे।

दोनों अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। निवेश और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। निवेश डॉक्टर दंपत्ति नवीन और स्वाति का बेटा था। दोनों छात्रों के परिवारों ने भारत सरकार से शवों को वापस लाने में मदद की अपील की है।

 

Continue Reading

Trending