Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन का दुस्साहस, भारतीय वायुसीमा में तीन मिनट मंडराया चीनी हेलीकॉप्टर

Published

on

चीन, भारतीय वायुसीमा, तीन मिनट, चीनी हेलीकॉप्टर

Loading

देहरादून। भारत-चीन सीमा के नजदीक उत्तराखंड स्थित चमोली जिले के बराहोटी इलाके में शनिवार को भारतीय आकाशीय क्षेत्र में चीनी हेलीकॉप्टर उडता दिखा। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बाड़ाहोती क्षेत्र में ये हेलीकॉप्टर करीब तीन मिनट तक मंडराता रहा।

चीन, भारतीय वायुसीमा, तीन मिनट, चीनी हेलीकॉप्टर

चमोली की एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि सुबह 9.15 बजे एक हेलीकॉप्टर भारतीय नभक्षेत्र का उल्लंघन करके बराहोटी क्षेत्र के ऊपर उड़ता दिखा। यह लगभग तीन मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा। उन्होंने कहा कि हालांकि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। हम यह नहीं कह सकते कि उल्लंघन टोह लेने के उद्देश्य से जानबूझकर किया गया या यह अनजाने में हो गया।

बराहोटी 80 वर्ग किलोमीटर में फैला चारागाह है जहां पर स्थानीय लोग अपने जानवरों को लेकर आते हैं। सूत्रों के अनुसार इन लोगों ने शनिवार सुबह चीन सीमा की ओर से हेलीकॉप्टर आते देखा।

सूत्रों के अनुसार, आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने क्षेत्र का जायजा भी लिया। भारतीय क्षेत्र में हेलीकॉप्टर घुसने का यह पहला मौका नहीं है। 2014 में भी इसी इलाके में चीन का विमान देखा गया था। इसके बाद जुलाई 2016 में चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर चमोली सुर्खियों में रहा था।

उधर, घटना को लेकर अधिकारी अलर्ट हो गये हैं और जांच शुरू कर दी है। जांच में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि चीनी हेलीकॉप्टर जान बूझकर भारतीय सीमा क्षेत्र का अतिक्रमण किया या फिर अनजाने में ऐसा हो गया।

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत नहीं आएंगे एलन मस्क, दौरा हुआ स्थगित, ये है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की भारत यात्रा स्थगित हो गई है। एलन मस्क नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे। भारत दौरा स्थगित करने की वजह बताते हुए मस्क ने कहा कि वह अभी कंपनी के कार्यों में बहुत बिजी हैं। एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, दुर्भाग्य से टेस्ला के दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस साल के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।”

मस्क का आने वाले सोमवार को पीएम मोदी से मिलने का प्लान था। इस मुलाकात में मस्क कई बड़ी घोषणाएं भी करने वाले थे। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद मस्क भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए कई योजनाओं की घोषणा करने वाले थे। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक अभी ये सामने नहीं आया है कि मस्क ने अपनी यात्रा स्थगित क्यों की है। टेस्ला और पीएम मोदी का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि पिछले साल जून में मस्क ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उस समय मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत की यात्रा करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

Continue Reading

Trending