Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

योगगुरु बाबा रामदेव जीएसटी से खफा

Published

on

Loading

घी पर जीएसटी लगाए जाने से योगगुरु बाबा रामदेव खफा हैं। बाबा रामदेव जीएसटी लगने से घी के महंग ऐसा करने से गोकशी बढ़ेगी। रामदेव के पतंजली का सबसे टॉप सेलिंग ब्रैंड घी ही है। जीएसटी लगने के बाद घी पर 5 से 12 फीसदी तक लेवी बढ़ जाएगी। इससे न केवल एक किलो घी की कीमत 40-50 रुपये तक बढ़ जाएगी बल्कि पतंजली घी की बिक्री भी 50 फीसदी तक प्रभावित होगी।

पतंजली के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम देश में घी के सबसे बड़े उत्पादक हैं। देशभर के दुग्ध उत्पादक पशुओं में गाय की हिस्सेदारी 25 फीसदी है, बाकी भैंसें हैं। हम लोगों ने काफी कोशिश कर लाखों लोगों को गोपालन के लिए राजी किया है। हम उनसे दूध, दही, घी के अलावा गोमुत्र और गोबर (पंचगव्य) खरीदते हैं।’

आपको बता दें कि पतंजलि के टोटल रेवेन्यू में अकेले गाय के घी की हिस्सेदारी 15 फीसदी (1467 करोड़ रुपये) है। इसके बाद दंतकांति (940 करोड़ रुपये) और केशकांति (825 करोड़ रुपये) की बारी आती है।

लाइफ स्टाइल

होम्योपैथी से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा यहां, देखें वीडियो

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending