Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

फतवा जारी होने के बाद सोनू ने सिर मुंडवाया, कहा ‘मैं मुस्लिम विरोधी नहीं’

Published

on

Loading

मुंबई बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अजान विवाद में फतवा जारी होने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया है। उन्होंने इस काम के लिए अपने मुस्लिम दोस्त आलिम को चुना और कहा, ‘मैंने खुद अपने मुसलमान भाई से बाल कटवाया है।’ सोशल मीडिया में सोनू निगम के अज़ान वाले ट्वीट को लेकर काफी बहस छिड़ गई है।

सोनू निगम ने लाउडस्पीकर का समय बदलने की मांग की। साथ ही कहा कि बुद्धिजीवियों के समस्याओं को समझने की जरूरत है। इससे आपके बच्चों पर भी असर पड़ेगा। कम से कम उनके भविष्य के बारे में तो सोचें। निगम के अज़ान वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी किया था। साथ ही यह भी ऐलान किया कि सोनू का सिर मुंडाने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा। पिछले दो दिनों से निगम को मुस्लिम विरोधी कहा जा रहा है।

उन्होंने ट्विटर पर इसको लेकर सफाई दी है। अजान विवाद लेकर निगम ने अपने मुंबई स्थित घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं धर्म निरपेक्ष हूं। किसी विचारधारा से प्रभावित नहीं हूं और तटस्थ हूं। मेरी बात का बतंगड़ बनाया गया है।’ उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की जरूरत नहीं है। निगम ने आगे कहा, ‘मेरे लिए लाउडस्पीकर बजाना गुंडागर्दी है।’

निगम ने अजान विवाद पर सफाई देते हुए कहा, ‘मैं अजान के नहीं, बल्कि लाउडस्पीकर के खिलाफ हूं। मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता हूं।’ निगम ने मीडिया से कहा, ‘छोटी-छोटी बातों के पीछे भागना बंद करें और मैंने जो बयान दिया है उसके पीछे की मंशा को देखें।’ बॉलीवुड सिंगर ने कहा, ‘मेरे लिए सभी धर्म एक समान है। मेरे गुरु और आसपास के कई लोग मुसलमान हैं।’ यही नहीं, सोनू ने रफी साहब को अपने पिता समान बताया।

सोनू ने आगे कहा, ‘हर किसी को अपनी बात कहने का हक है। मुझे यह मुद्दा सही लगा, इसलिए इस पर बयान दिया।’ सोनू निगम ने लाउडस्पीकर का समय बदलने की मांग की। साथ ही कहा कि बुद्धिजीवियों को समस्याओं को समझने की जरूरत है। इससे आपके बच्चों पर भी असर पड़ेगा। कम से कम उनके भविष्य के बारे में तो सोचें। सोनू ने कहा, ‘मैं बड़ी-बड़ी बातें नहीं करता हूं। अगर कोई गलती हो तो मुझे माफ कर दीजिएगा।

मैं सिर्फ सोशल विषय पर बात कर रहा हूं ना धर्म के विषय पर।’ फतवा जारी होने पर उन्होंने कहा, ‘मैं खुद अभी अपने बाल कटवा लूंगा।’ वहीं दूसरी तरफ सोनू निगम के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 24 घंटे के लिए उनके घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

बुधवार को दोपहर 2 बजे सोनू ने अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है। सोनू ने क्या ट्वीट किया था? बता दें कि सोनू निगम ने ट्वीट किया था कि ‘मैं मुसलमान नहीं हूं फिर भी सुबह-सुबह अजान की आवाज के कारण जगना पड़ता है।’ सोनू ने आगे ये भी लिखा था कि जबरदस्ती की धार्मिकता थोपी जा रही है। ये कुछ नहीं है बस गुंडागर्दी है।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending