Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सोनम बनी लग्जरी वॉच ब्रांड का चेहरा

Published

on

Loading

सोनम बनी लग्जरी वॉच ब्रांड का चेहरा

मुंबई | अभिनेत्री सोनम कपूर को स्विस लक्जरी घड़ी निर्माता आईडब्लूसी स्केफासन की ब्रांड एंबेसडर के रूप में उतारा गया है। सोनम के ब्रांड एंबेसडर बनने के बारे में मंगलवार को एक बयान के जरिए घोषणा की गई।

सोनम ने कहा, “आईडब्लूसी का ब्रांड एंबेसडर बनना और भारत व दुनियाभर में ब्रांड का प्रतिनिधित्व करना गर्व और सौभाग्य की बात है। मैं इसकी विशिष्टता और रचनात्मक कहानी की प्रशंसक हूं, जो इस ब्रांड के इतिहास चरितार्थ हुआ है।”

आईडब्लूसी के क्षेत्रीय ब्रांड निदेशक ल्यूक सोचेरीयू ने कहा कि सोनम बेहतरीन कलाकार और पूरी तरह पेशेवर हैं।

उन्होंने कहा, “उनका आकर्षण और भव्यता हमारे ब्रांड के दर्शन के अनुरूप है और हमें सही साथी मिल गया है।”

सोनम 2017 में जेनेवा के 27वें सैलून इंटरनेशनल डी ला हौटे हॉर्लोजरी (एसआईएचएच) में भी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। उनके साथ दुनिया भर से प्रतिष्ठित मेहमान और आईडब्लूसी ब्रांड एंबेसडर भी मौजूद होंगे।

अनिल कपूर की बेटी सोनम अपने अभिनय कौशल के साथ-साथ अपने फैशन अंदाज के लिए भी मशहूर हैं। उन्हें ‘अलीशा’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘रांझणा’ और ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत नहीं आएंगे एलन मस्क, दौरा हुआ स्थगित, ये है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की भारत यात्रा स्थगित हो गई है। एलन मस्क नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे। भारत दौरा स्थगित करने की वजह बताते हुए मस्क ने कहा कि वह अभी कंपनी के कार्यों में बहुत बिजी हैं। एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, दुर्भाग्य से टेस्ला के दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस साल के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।”

मस्क का आने वाले सोमवार को पीएम मोदी से मिलने का प्लान था। इस मुलाकात में मस्क कई बड़ी घोषणाएं भी करने वाले थे। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद मस्क भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए कई योजनाओं की घोषणा करने वाले थे। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक अभी ये सामने नहीं आया है कि मस्क ने अपनी यात्रा स्थगित क्यों की है। टेस्ला और पीएम मोदी का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि पिछले साल जून में मस्क ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उस समय मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत की यात्रा करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

Continue Reading

Trending