Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

लखनऊ में मुस्लिम संगठन ने लगवाए राम मंदिर बनवाने के लिए होर्डिंग-बैनर

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कवायद तेज होती दिख रही है। इसी बीच राजधानी लखनऊ में मंदिर निर्माण को लेकर कई जगह होर्डिंग्स और बैनर लगाए हैं। इन बैनरों को एक मुस्लिम संगठन ने लगवाया है। इन पोस्टर्स में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए सुझाव के तहत, दोनो संगठनों को बैठकर मामला सुलझाने की अपील की गई है।

‘श्रीराम मंदिर निर्माण मुस्लिम कार सेवक मंच’ संगठन के अध्यक्ष आजम खान ने ऐसे करीब 10 होर्डिंग्स राजधानी के विभिन्न इलाकों में लगवाए हैं। ऐसा करने के बाद से ही आजम को कथित तौर पर जान से मारने की धमकियां मिलने लगी है। उन्होंने कहा कि फोन पर मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कहा जा रहा है कि अगर बोलना है तो मस्जिद बनाए जाने के पक्ष में बोलो नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। आजम खान ने कहा कि राम हिंदुओं की तरह ही मुस्लिमों के लिए भी आदरणीय हैं। मुझे जय श्री राम कहने में कोई हिचक नहीं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए विभिन्न हिन्दू संगठन अपनी अपनी कोशिशें जारी रखे हुए हैं। वहीं मामले में उच्चतम न्यायालय ने भी उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद मंदिर निर्माण मामले को न्यायालय के बाहर सुलझाने के लिए कहा था।

नेशनल

अमरोहा की रैली में बोले पीएम मोदी, ‘मोहम्मद शमी का कमाल पूरी दुनिया ने देखा’

Published

on

Loading

अमरोहा। पीएम मोदी ने अमरोहा के गजरौला में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना, तो सपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। ये लोग आए दिन राम मंदिर और सनातन आस्था को गालियां दे रहे हैं। अभी रामनवमी पर प्रभु रामलला का भव्य सूर्य तिलक हुआ है। आज जब पूरा देश राममय है। तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्ति करने वालों को सार्वजनिक रूप से पाखंडी कहते हैं।

इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। दरअसल मोहम्मद शमी अमरोहा के ही रहने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा, अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया है और योगी सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमरोहा की एक ही थाप है- कमल छाप और अमरोहा का एक ही स्वर है- फिर एक बार मोदी सरकार।’’

आपको बता दें कि जब भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइलन में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस दौरान पीएम ने भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने शमी से भी मुलाकात की थी। उन्होंने शमी की पीठ थपथपाई थी और उनसे बात भी की थी। पीएम मोदी का ये वीडियो उस दौरान काफी वायरल हुआ था।

अपने भाषण में आगे पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आप का एक एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है। भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है लेकिन इंडिया गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है। इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है।

Continue Reading

Trending