Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

36 राफेल विमानों की डील पक्की, वायुसेना को मिली नई ताकत

Published

on

Loading

Rafell planeनई दिल्ली। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और फ्रांस के रक्षामंत्री ज्यां वेस ली ड्रायन की उपस्थिति में बहुउद्देश्यीय 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए हुए समझौते से भारत को कुछ बड़े लाभ होंगे। राफेल विमान बेहद शक्तिशाली और कठिन से कठिन परिस्थितियों में ऑपरेशन को अंजाम देने में सक्षम हैं। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन के पास भी ऐसे लड़ाकू विमान नहीं हैं।

सूत्रों ने कहा कि इन 36 फ्रेंच लड़ाकू विमानों के साथ भारत केंद्रित क्षमता विकास और आधुनिक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल से भारत को हवाई मुकाबले में पाकिस्तान पर एक स्पष्ट बढ़त मिलेगी। शुक्रवार को हुए इस समझौते से वार्ताकारों के गहन मोल-तोल के बाद भारत को लगभग 75 करोड़ यूरो का लाभ होगा।

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पिछले वर्ष फ्रांस दौरे के दौरान 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की भारत की योजना की घोषणा की थी। इसमें अतिरिक्त ऑफसेट क्लॉज भी हैं, जिसके कारण भारतीय कारोबार को मदद मिल सकती है।

सूत्रों के अनुसार, जो तीन लाभ इस समय स्पष्ट हो चुके हैं, उनमें भारतीय वायुसेना के तीन पायलटों सहित नौ जवानों को मुफ्त प्रशिक्षण देना शामिल है। इसके अतिरिक्त भारतीय पॉयलटों के लिए 60 घंटे प्रशिक्षण विमान के उपयोग की गारंटी शामिल है।

एक अन्य शर्त से यह बात स्पष्ट की गई है कि हथियारों के भंडारण के लिए भारतीय अवसंरचना तैयार न होने की सूरत में छह महीने तक उसे फ्रांस में ही मुफ्त रखने की सुविधा की गारंटी होगी। बेहतर हथियार पैकेज और मुफ्त प्रशिक्षण सुविधा की कीमत 10 करोड़ यूरो होगी।

नेशनल

कर्नाटक के मंत्री बोले- मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए। मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है।

“दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था”

तंगाडागी ने कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी। जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं- पकौड़े बेचो, उन्हें शर्म आनी चाहिए।” कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!” भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Continue Reading

Trending