Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मुंबई इंडियंस की रोमांचक जीत के साथ रोहित शर्मा ने भी दर्ज किए अपने नाम ये रिकॉर्ड, जानिए

Published

on

मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा, आईपीएल, पुणे सुपरजायंट,

Loading

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 के रोंगटे खड़े कर देने वाले फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने महज 1 रन से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह मुंबई इंडियंस सबसे ज्‍यादा तीन खिताब जीतकर आईपीएल के इतिहास में शीर्ष पर का‍बिज हो गई है।

मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा, आईपीएल, पुणे सुपरजायंट,

रविवार रात हुए रोमांचक फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे क्रुणाल पांड्या। उन्होंने पहले तो 38 गेंदों में 47 रन बनाए। बाद में 4 ओवरों में सिर्फ 31 रन देते हुए बेहद कसी गेंदबाजी की।नतीजा यह हुआ कि बाकि गेंदबाजों को विकेट लेने का मौका मिल गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके मुकाबले स्टीव स्मिथ की सेना 128 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई। पुणे सुपरजायंट के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीवन स्मिथ(51) ने  बनाए। वहीं अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की पारी खेली। मुंबई के लिए मिचेल जॉनसन ने 3 विकेट झटके, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए। अंतिम निर्णायक ओवर जॉनसन ने फेंका था।

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए आपको बताते हैं ये कौन से रिकॉर्ड हैं।

7वीं बार टी20 टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के सदस्‍य बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा सातवीं बार किसी टी20 टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के खिलाड़ी बने हैं। इस तरह वह भारतीयों में सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन हैं जो 6-6 टूर्नामेंट जीतने वाली टी20 टीम में बतौर खिलाड़ी रहे हैं। रोहित 2007 वर्ल्ड टी20, आईपीएल के 2009, 2013, 2015. सीएलटी20 2013-14 और एशिया कप टी20 टीम के सदस्य रहे।

आईपीएल में 2,000 रन पूरे करने वाले दूसरे कप्तान:

रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में 22 गेंदों में 24 रन बनाए। इस दौरान जैसे ही उन्होंने अपने 13 रन पूरे किए वह आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। यह रिकार्ड दर्ज करने वाले वह आईपीएल के पांचवें आईपीएल बन गए हैं। उनके पहले ये कारनामा एमएस धोनी (चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए, 2,986), विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 3,016), डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2,051) और गौतम गंभीर (कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 3,035) कर चुके हैं।

तीन आईपीएल टूर्नामेंट जीतने वाले कप्तान बने रोहित :

यह तीसरा मौका है जब रोहित शर्मा ने आईपीएल खिताब कप्तान रहते जीता है। दूसरे नंबर पर गंभीर और धोनी हैं। वे  2-2 बार आईपीएल के सरताज रहे। कप्‍तान रहते रोहित ने साल 2013, 2015 और 2017 में ये खिताब जीता। इसके अलावा रोहित चार आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का अंग भी रहे हैं। शर्मा साल 2009 में आईपीएल खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का अंग थे। रोहित के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी इतने आईपीएल खिताब जीतने वाली टीमों का अंग नहीं रहा।

 

नेशनल

कर्नाटक के मंत्री बोले- मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए। मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है।

“दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था”

तंगाडागी ने कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी। जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं- पकौड़े बेचो, उन्हें शर्म आनी चाहिए।” कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!” भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Continue Reading

Trending