Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बिहार : हावड़ा-गया एक्सप्रेस की बोगी से 20 पिस्तौलें बरामद

Published

on

Loading

बिहारमुंगेर, बिहार में मुंगेर जिले के जमालपुर रेलवे स्टेशन पर तलाशी के दौरान एक एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से शनिवार को पुलिस ने 20 लावारिस पिस्तौलें बरामद कीं। इस मामले में हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ये हथियार एक बैग के अंदर जनरल बोगी में सीट के नीचे रखे हुए थे। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने जमालपुर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-गया एक्सप्रेस की सभी बोगियों की तलाशी ली। इसी दौरान पुलिस की नजर एक बैग पर पड़ी और जांच करने पर उक्त बैग से 20 अवैध पिस्तौलें बरामद हुईं।

जमालपुर (रेल) थाना प्रभारी कृपासागर ने बताया कि पुलिस ने जब बोगी में सवार यात्रियों से बैग के बारे में पूछा तो किसी ने बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी और सबने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व भी जमालपुर स्टेशन से एक बच्चे को 20 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि मुंगेर अवैध हथियार निर्माण के लिए देश भर में चर्चित है। 

उत्तर प्रदेश

मां के लिए पसीना बहा रही अखिलेश यादव की बेटी, जनता के बीच जाकर मांग रही वोट

Published

on

Loading

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में सात मई को वोटिंग होनी है। इस सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव मैदान में है। इस बार उनकी बेटी अदिति यादव भी मां के लिए जनता के बीच जाकर वोट मांग रहीं हैं। पिछले एक महीने में वह कई बार डिंपल के साथ मंचों पर दिखाई दीं।

शुक्रवार को एक बार फिर वे मंच पर दिखाई दीं। खास बात यह दिखी कि अदिति इस बार मंच पर मां डिंपल के साथ नहीं थीं। वह कार्यकर्ताओं के बीच अकेली दिखीं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह राजनीति में एंट्री लेने की तैयारी में नहीं बल्कि एंट्री ले चुकी हैं।

उन्होंने एक नुक्कड़ सभा में हिस्सा लिया। सात मई को होने वाले मतदान में सपा को जिताने की अपील की। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने उन्हें चांदी का मुकुट, पुष्प माला और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। वह भी कार्यकर्ताओं के बीच मजबूती के साथ दिखी।

 

Continue Reading

Trending