Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पीएम मोदी कल दोपहर 01.55 बजे पहुंचेंगे लखनऊ एयरपोर्ट, होगें शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल

Published

on

Loading

लखनऊ । प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए मुख्यमंत्री के रविवार को होने वाले शपथग्रहण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शपथग्रहण समारोह आशियाना स्थित कांशीराम स्मृति उपवन में होगा। इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने आलाधिकारियों के साथ शनिवार को मौके पर जाकर सभी तैयारियों का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री के निर्धारित नए कार्यक्रम के मुताबिक वह अपने विशेष विमान से रविवार अपरान्ह 12.55 बजे दिल्ली से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। वह 01.55 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री की फ्लीट सीधे कांशीराम स्मृति उपवन जायेगी। 2.15 बजे प्रधानमंत्री स्मृति उपवन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वहां 01 घण्टे 05 मिनट रूककर पीएम मोदी 3.20 बजे एयरपोर्ट जायेंगे। इसके बाद 3.40 बजे वह विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर स्मृति उपवन को एसपीजी के हवाले कर दिया गया है। एसपीजी की टीम ने मंच से लेकर पूरे मैदान का बारीकी से निरीक्षण किया है। इसके साथ ही टीम अपनी निगरानी में शपथ ग्रहण समारोह के लिए अलग से मंच का निर्माण करवा रही है। एसपीजी ने महोत्सव स्थल की सुरक्षा कमान पूरी तरह से अपने हाथ में ली है। वहीं समारोह स्थल की निगरानी के लिए उच्च क्षमता युक्त कैमरों के साथ चार ड्रोन भी सक्रिय रहेंगे।

प्रादेशिक

बिहार: पटना जंक्शन के सामने होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, चार झुलसे

Published

on

Loading

पटना। बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के सामने बहुमंजिला पाल होटल में आग लग गई। आग के कारण कई लोग अंदर ही फंस गए। अब तक होटल से तीन शवों को निकाला जा चुका है। मृतकों में एक युवक व दो युवतियां हैं। वहीं चार लोगों बुरी तरह से झुलस गए हैं। इन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है अभी भी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं।

आग की घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। पूरी बिल्डिंग आग की लपटों और धुंए से घिर गई है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। होटल के सामने पुल पर वाहनों का जाम लग गया। आग इतनी भयावह है कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों के इंतजाम नाकाफी बने हुए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। आग की लपटों का होटल के नजदीक बिल्डिंग में फैलने का खतरा बना हुआ है।

अग्निशमन विभाग के डीआईजी मृत्युंजय कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। होटल के अंदर कमरों की तलाशी की जा रही है कि कहीं कोई इसमें फंसा तो नहीं है। उन्होंने बताया होटल से करीब 25 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि पाल होटल में लगी आग की जानकारी उन्हें करीब 11 बजे मिली थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि किचन में लगी आग ने चार मंजिला इमारत को अपनी जद में ले लिया। ऊपर के फ्लोर पर नाश्ता कर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के होटल और दुकानों के लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।

Continue Reading

Trending