Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

लाइफ स्टाइल

पार्टी में आसान हेयर स्टाइल और मेकअप कर यूं दिखें खूबसूरत

Published

on

Loading

पार्टी में आसान हेयर स्टाइल और मेकअप कर यूं दिखें खूबसूरतनई दिल्ली | नए साल की शाम का जल्द ही आगाज होने वाला है ऐसे में न्यू ईयर पार्टी में हर लड़की व महिला खूबसूरत दिखने की ख्वाहिश रखती है। आप बढ़िया हेयर स्टाइल और मेकअप करके पार्टी में छा सकती हैं।

लक्मे सैलून की नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर (मेकअप) सुषमा खान और इसी सैलून के नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर (हेयर) शैलेष मूल्य ने आपके लुक को स्मार्ट बनाने के लिए ये सुझाव दिए हैं :

मेकअप के लिए :

– मेट लिपस्टिक और मेट लिप लाइनर का इस्तेमाल करें क्योंकि यह टिकाऊ होता है।

– फांउडेशन को अच्छी तरह चेहरे पर एकसार लगाने के लिए थोड़े गीले स्पॉन्ज की सहायता से चेहरे पर लगाएं ।

– पार्टी सीजन में लाल रंग का लिपस्टिक और सुनहरे रंग का आईशैडो लगाएं। यह अधिकांश लड़कियों पर जंचता है।

– सिलिकॉन युक्त मेकअप रिमूवर स्पूली ब्रश पर लगाकर हल्के हाथों से पलकों के बेस पर लगाएं। इससे मस्कारा आसानी से सूख जाएगा और पलके घनी नजर आएंगी।

– अगर आपने गलती से ज्यादा ब्लश लगा लिया है तो फिर क्लीन पाउडर ब्रश की मदद से इसे हटाएं। ब्रश को गालों व कनपटी के पास हल्के हाथों से रगड़ कर अतिरिक्त ब्लश हटाएं।

– स्मोकी लुक के लिए गहरा चमकीला वेलवेट कलर का आईशैडो भी लगाया जा सकता हैं। डार्क क्रीम आईलाइनर भी लगाएं ।

बालों के लिए :

– छोटे या लंबे, सीधे या घुंघराले सभी बालों के लिए पोनीटेल परफेक्ट है। ज्यादा घना दिखाने के लिए पीछे के बालों को उठाकर कंघी करें और पोनीटेल बनाएं।

– बालों को खुला छोड़ने के बजाय दोनों सिरों के बालों को लेकर चोटी बनाएं और दोनों चोटी को फिर मिला लें।

– पार्टी सीजन में बालों की देखभाल बेहद जरूरी है क्योंकि कई तरह के उत्पाद और हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर आदि बालों की स्टाइलिंग के लिए इस्तेमाल होते हैं। बालों को पोषण देने और इनकी जड़ों को मजबूत करने के लिए हेयर स्पा जरूर कराएं।

आपके नजदीकी लक्मे सैलून में केयर-अ-स्पा और ट्रेसप्लेक्स स्पा थेरेपी उपलब्ध हैं जो आपके बालों को पोषण देते हैं इससे हेयर स्टाइलिंग में भी कम समय लगता है।

लाइफ स्टाइल

तेजी से बढ़ रही है दिल की बीमारियों के चलते मौत, करें ये उपाय

Published

on

By

Death due to heart diseases increasing

Loading

नई दिल्ली। भारत में दिल की बीमारियों के कारण होने वाली मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हाई कॉलेस्ट्रॉल, धूम्रपान एवं आनुवंशिक कारणों से दिल की बीमारियों की संभावना बढ़ रही है। दक्षिण-पूर्वी एशियाई आबादी में आनुवंशिक रूप से दिल की बीमारियों की संभावना अधिक होती है। दिल को सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपाय हैं, जिसे अपनाकर आप दिल की बीमारियों से दूर रह सकते हैं।

सेहतमंद आहार लें

संतुलित और सेहतमंद आहार का सेवन करने से शरीर को सही पोषण मिलता है। जंक फूड में फैट, नमक और चीनी बहुत अधिक मात्रा में होती है, जो समय के साथ हमारे दिल को बीमार बना देती है। अक्सर लोग बिना सोचे समझे प्रोसेस्ड फूड का सेवन करते हैं क्योंकि उन्हें यह बहुत आसान लगता है, लेकिन इस तरह का भोजन हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। हमारे आहार में पर्याप्त मात्रा में कैलोरीज, प्रोटीन, विटामिन, मिनरल और लो सैचुरेटेड फैट होने चाहिए।

गतिहीन जीवनशैली से बचें

बहुत से लोग नियमित रूप से व्यायाम नहीं करते। आज हममें से लाखों लोग ऐसी नौकरियां करते हैं, जिसके लिए उन्हें घंटों एक ही जगह पर बैठे रहना पड़ता है। व्यायाम की कमी व्यक्ति के लिए बेहद हानिकारक हो सकती है। यह मोटापे को जन्म देती है, जिसके कारण व्यक्ति धीरे धीरे डायबिटीज, हाइपरटेंशन और दिल की बीमारियों का शिकार बन जाता है।

शारीरिक रूप से सक्रिय

व्यायाम दिल को तंदुरुस्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्डियो व्यायाम से दिल की पम्प करने की क्षमता बढ़ती है और दिल की मांसपेशियां तंदुरुस्त बन जाती हैं। नियमित व्यायाम करने से रक्तचाप नियन्त्रण में रहता है, शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल कम होते हैं और ब्लड शुगर भी नियन्त्रित रहती है।

तनाव से बचें

तनाव आज हम सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, खासतौर पर ज्यादातर शहरी लोग अपने काम को लेकर तनाव में रहते हैं। जब आपका शरीर तनाव में रहता है, तो इसका असर शरीर के हर अंग पर पड़ता है। तनाव के समय शरीर में एड्रिनलिन हॉर्मोन ज्यादा मात्रा में बनने लगता है, अगर ऐसा नियमित रूप से होने लगे तो दिल की बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है।

अच्छी और गहरी नींद

समय की कमी के कारण बहुत से लोग अपनी नींद को कम कर काम करने लगते हैं। वे अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नींद से समझौता करते हैं जो सेहत के लिए खास तौर पर दिल के लिए खतरनाक है। 7-8 घंटे से कम नींद लेने से दिल की बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है।

धूम्रपान और शराब के सेवन से बचें

धूम्रपान और शराब का सेवन किसी भी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। आजकल विकासशील देशों में धूम्रपान का चलन तेजी से बढ़ रहा है। जो दिल के लिए नुकसानदायक है। यहां तक कि अगर आपके आस-पास कोई व्यक्ति धूम्रपान करता है तो वह भी आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं। धूम्रपान छोड़ने के लिए परिवार और दोस्तों के सहयोग की जरूरत होती है। इसकी आदत छोड़ने के लिए निकोटीन पैच या ई-सिगरेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच

नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच कराकर आप दिल की बीमारियों के खतरे से बच सकते हैं। क्योंकि ऐसा करने से अगर आपको कोई समस्या है तो समय पर उसका निदान हो जाएगा और समय रहते इलाज शुरू कर बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकेगा। इसलिए नियमित रूप से अपनी जांच करवाते रहें और अपने स्वास्थ्य को मॉनिटर करते रहें।

Death due to heart diseases increasing, Death due to heart diseases increasing latest news, Death due to heart diseases increasing news,

डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी एक सूचना मात्र है. अपनाने से पहले सम्बंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

Continue Reading

Trending