Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाक सेना की बर्बरता का जवाब जरूर देंगे : आर्मी चीफ

Published

on

पाकिस्तारन की बर्बरता का जवाब जरूर देंगे : आर्मी चीफ

Loading

श्रीनगर/नई दिल्ली। पाकिस्‍तानी सेना की बर्बर कार्रवाई पर भारतीय सेना के प्रमुख ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में भरोसा दिलाते हुए कहा है कि पाकिस्तानी सेना के भारत के दो शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों से की गई बर्बरता का भारत जवाब जरूर देगा। हालांकि, भारत का जवाब किस तरह का होगा ? इस सवाल पर उन्होंने चुप्‍पी साध ली।

पाकिस्तारन की बर्बरता का जवाब जरूर देंगे : आर्मी चीफ

बता दें कि सोमवार को पाकिस्तानी आर्मी ने एलओसी पर गश्‍त कर रहे दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी और बाद में उनके पार्थिव शरीरों के साथ बर्बरता की। देश में इस घटना पर बेहद गुस्सा है। दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा बल हरकत में आ गया है। सेना की ओर से साउथ कश्मीर खासकर शोपियां-पुलवामा के 20 से ज्यादा गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आर्मी चीफ ने बॉर्डर पर हो रही घुसपैठ पर पूछे गए सवाल पर कहा- शहीदों के साथ हुई बर्बरता के बाद घुसपैठ रोकने के लिए चौकसी ज्यादा सख्त की गई है।  रावत ने इस बात की जानकारी देने से इनकार कर दिया कि भारत अब पाकिस्तान की हरकत का जवाब किस तरह से देगा?

उन्होंने कहा- हम अपने फ्यूचर प्लान के बारे में अभी कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन, एक्शन के बाद इसकी डीटेल्स जरूर शेयर की जाएंगी। उन्होंने कहा- आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। बर्फ पिघल रही है, इसकी वजह ये घटनाएं बढ़ रही हैं। जब उस तरफ से कोई हरकत होती है तो हम भी कार्रवाई करते हैं। घुसपैठ पर लगाम कसने के लिए और कदम उठाए जा रहे हैं।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending